अशोक चौहान ने संभाला कार्यभार 

पदभार संभालने के बाद बोले, जल्द पूरे करेंगे रुके काम

दौलतपुर चौक – तहसील मुख्यालय घनारी में अशोक चौहान ने नायब तहसीलदार के पद भर कार्यभार संभाल लिया है, जिससे लोगों ने राहत की सांस ली है। गौर रहे तहसीलदार और नायब तहसीलदार का पद पिछले डेढ़ माह से खाली चल रहा था। इससे लोगों का काम न होने पर बैरंग ही वापस लौटना पड़ता था। इससे पहले अशोक चौहान कमिशनर आफिस धर्मशाला में तैनात थे और मूलतः लंबा गांव जयसिंहपुर कांगड़ा के रहने वाले है। मंगलवार को तहसील कार्यालय घनारी में कार्यभार संभालने के बाद मीडिया से रू-ब-रू होते हुए अशोक चौहान ने बताया कि तहसील के लंबित पड़े राजस्व और अन्य जरूरी कार्य समय पर करना ही उनकी प्राथमिकता रहेगी। उधर, ग्राम पंचायत घनारी की प्रधान सीमा देवी, बाबा मोनी, कमेटी के प्रधान राजीव पराशर, बब्बू पराशर, चंद्रमोहन, नीरज, हैप्पी, विचित्र सिंह आदि ने स्थानीय विधायक राजेश ठाकुर का नायब तहसीलदार का पद भरे जाने पर आभार जताया है।