आईपीएच मंत्री ने किया गिरि नदी का निरीक्षण

 ठियोग  —सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य मंत्री महेंद्र सिंह ने शिमला के लिए गिरी नदी से लिफ्ट हो रहे पानी को लेकर गुरूवार को छैला से नैरीपुल तक गिरि नदी का निरीक्षण किया और अधिकारियों को वाटर सिस्टम में सुधार के अलावा पानी की मात्रा को बढ़ाने के लिए गिरी नदी व देहा खड्ड में दो बोरवेल लगाने के भी आदेश दिए। उन्होंने पानी की किल्लत को देखते हुए लोगों से संयम बरतने और पानी का दुरुपयोग न करने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा कि सूखे के कारण पानी के जलस्त्रोतों में कमी आने से हर जगह समस्या पैदा हुई है, जिसके लिए सरकार पानी की सप्लाई को लेकर वैकल्पिक व्यवस्था करने पर लगी हुई है। गुरुवार को ठियोग के गिरी नदी में षिमला टाउन के लिए लिफ्ट होने वाली गिरी उठाउ पेयजल योजना को निरीक्षण करने पहुंचे महेंद्र सिंह ने दो जगह बोरवेल लगाने के अलावा उन्होंने हुल्ली से नैरीपुल के बीच छोटे चैकडेम बनाने को लेकर भी विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि इन जगहों पर छोटे चैकडेम बनाए जाएं जिससे पानी को रोका जा सके। इसके लिए उनके साथ पावर कारपोरेशन की भी एक टीम मौके पर थी। उन्होंने शिमला टाउन के साथ दो बारेवैल का काम गुरूवार से ही शुरू करवाने के निर्देश दिए जिसका काम शुरू भी हो चुका है। उन्होंने कहा कि इससे निकलने वाला पानी शिमला टाउन के लिए लिफट किया जाएगा जिससे कि शिमला शहर को पानी की मात्रा बढ़ने से शहर में पानी की किल्लत कुछ हद तक कम की जा सकेगी। इस दौरान विभाग के अधिकारियों के अलावा उनके साथ एसडीएम ठियोग मोहन दत शर्मा के अलावा आईपीएच विभाग के एससी एनके शर्मा, शिमला टाउन के एक्सईन राजेंद्र कश्यप, कसुम्पटी के एक्सईन विनोद ठाकुर, सैंज के एसडीओ नरेश कुमार, सैंज पंचायत के प्रधान राजेंद्र शर्मा भी विशेष रूप से शामिल रहे।

किसानों की सूख रही सब्जियां

ठियोग में इस समय निचले इलाकों में फूल गोभी, मटर, फ्रांसबीन की फसल लगी हुई है। जोकि बिना सिंचाई व बारिश न होने के कारण सूख चुकी है। ऐसे में किसानों ने सरकार से मुवाअजे की भी मांग की है। इसके अलावा से की फसल भी संकट पैदा हो गया है।

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!