आईसीएफआई बिजनेस स्कूल हैदराबाद छाया

नई दिल्ली — आईसीएफएआई बिजनेस स्कूल (आईबीएस) हैदराबाद ने ओइकोस अंरराष्ट्रीय, स्विट्जरलैंड द्वारा आयोजित प्रतिष्ठित 2018 ओइकोस केस निबंधन प्रतियोगिता में सभी तीनों ट्रैक में प्रथम पुरस्कार जीता। जीत की खुशी के संबंध में डा. देबाप्रीतम पुराकायस्थ, डीन आईबीएस केस रिसर्च सेंटर ने कहा आईबीएस हैदराबाद सभी प्रथम पुरस्कारों के लिए स्वच्छ स्वीप तैयार करता है, वहीं वैश्विक प्रतिष्ठित स्कूल जैसे हावर्ड विश्वविद्यालय, आईएनएसईएडी, वैबसन कालेज और अन्य के साथ प्रतिस्पर्धा में इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता के इतिहास में किसी बी-स्कूल द्वारा आज तक की बेहतरीन प्रतियोगिता है। अधिक पूर्ण जानकारी के लिए https://oikos-international.org/programmes/case-program/ पर जाकर देख सकते हैं। आईसीएफएआई संस्थान को उच्च शिक्षा के लिए ‘ए’ ग्रेड दिया गया हे।

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!