आल्टो गिरी, पांच की मौत

नारकंडा में हादसा, अनियंत्रित होकर 200 फुट गहरी खाई में गिरी कार

मतियाणा,नारकंडा –नारकंडा से दस किलोमीटर दूर एक आल्टो-800 कार के गहरी खाई में गिरने से पांच लोगों की मौत हो गई। यह हादसा मंगलवार रात नौ बजे के आसपास हुआ। कार (एचपी 06 ए 8775) नारकंड से ननखड़ी की ओर जा रही थी कि बतनाग नाला के  पास अनियंत्रित होकर 200 फुट नीचे खाई में लुढ़क गई। हादसा इतना खतरनाक था कि कार में सवार पांचों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे का शिकार पांच युवकों में से चार ननखड़ी के पास जाहू गांव रहने वाले, जबकि एक अन्य कुमारसैन का निवासी था। हादसे में मारे गए युवकों में जेऊ राम पुत्र चैरू राम गांव जाहूडीम, बालकृष्ण पुत्र प्रताप सिंह गांव जाहूडीम, राहुल पुत्र रमेश चंद डमाड़ी, अंशुल पुत्र जगदीश श्याम गांव जाहूडीम व हैप्पी पुत्र गोवर्धन दास जाहूडीम शामिल हैं। पांचों युवक 18 साल से लेकर 24 साल के बीच के हैं। एसएचओ कुमारसैन सन्नी गुलेरिया ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस राहत दल व फायर ब्रिगेड की टीम दुर्घटनास्थल पर पहुंच गई और शवों को बाहर निकाला। उन्होंने बताया कि पांचों मृतकों की पहचान कर ली गई है। दुर्घटना स्थल पर मौजूद कुछ लोगों ने बताया कि हादसा बहुत ही दर्दनाक था और कार के गिरते ही पांचों युवकों की मौत हो गई।