आषाढ़ मेले में इस बार खेलें भी

 आनी —हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी कुंगश का बीस आषाढ़ मेला बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। चार से छह जुलाई तक आयोजित होने वाले इस ऐतिहासिक मेले को सफ ल बनाने के लिए रविवार को कुंगश के पंचायत मुख्यालय में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता कुंगश पंचायत की प्रधान एवं मेला कमेटी अध्यक्ष उर्मिला ठाकुर ने की। इस दौरान सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि हर वर्ष की तरह मेले में दो सांस्कृतिक संध्याओं का आयोजन किया जाएगा, जिसमें प्रदेश के नामी कलाकारों को निमंत्रण दिया जाएगा। वहीं मेले में लोक गायकों को भी भरपूर मौका दिया जाएगा। इसके अलावा बैठक में निर्णय हुआ किइस बार मेले में वालीबाल, रस्साकशी प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया जाएगा, जबकि मेले में लॉटरी भी मुख्य आकर्षण रहेगा। इसके साथ-साथ महिला मंडल व स्कूली बच्चों की प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया जाएगा। आराध्य देवता पनेउई नाग के सान्निध्य में आयोजित तीन दिवसीय मेले में क्षेत्र के दूसरे देवी-देवताओं को भी निमंत्रण दिया जाएगा। मेले में कलाकारों का चयन किया जाएगा, जिसके लिए जल्द आगामी बैठक आयोजित की जाएगी। बैठक में प्रधान उर्मिला ठाकुर, मीडिया प्रभारी दिनेश कायथ, हरपाल ठाकुर, हरिकृष्ण ठाकुर, राकेश कुमार, धर्मवीर, महेंद्र नेगी सहित सभी सदस्य मौजूद रहे।