आस्था संस्थान ईसपुर में प्रवेश प्रक्रिया शुरू

 ऊना—आस्था संस्थान ईसपुर में नए सत्र 2018-19 की प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई है, जिसमें संस्थान द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न कोर्स फैशन डिजाइनिंग, कम्प्यूटर सॉफ्टवेयर, कम्प्यूटर हार्डवेयर, ब्यूट्रीशियन, फीटर, इलेक्ट्रीशियन, एसी एवं रेफ्रीजरेशन, प्लंबिंग आदि के साथ ही संस्थान द्वारा दो नए ट्रेडों होटल मैनेजमैंट (कुकरी) व डीजल मेकेनिक आदि के लिए दाखिला प्रक्रिया चल रही है। शैक्षणिक सत्र 2018-19 के लिए विद्यार्थियों की भीड़ उमड़नी शुरू हो गई है। संस्थान द्वारा चलाए जा रहे सभी कोर्स नेशनल स्मॉल इंडस्ट्रियल को-आपरेशन (टीआईसी) भारत सरकार के उपक्रम से मान्यता प्राप्त है। संस्थान द्वारा चलाए जा रहे सभी कोर्स तकनीकी आधार पर अधारित हैं,क्योंकि आज का युग तकनीकी युग है, तथा इसे देखते हुए संस्थान द्वारा और दो नए कोर्स चलाए गए हैं, ताकि विद्यार्थियों को तकनीकी क्षेत्र में और निपुण बनाया जा सके। रोजगार के बेहतरीन से बेहतरीन अवसर मुहैया करवाए जा सकें। संस्थान प्रबंधक आरएस राणा ने कहा कि विद्यार्थियों की दाखिले के लिए होड़ को देखकर यही लगता है कि वह तकनीकी के क्षेत्र में अपनी जगह बनाना चाहते हैं। साथ ही दाखिला लेने वाले विद्यार्थियों को उन्होंने यह भी कहा कि इन सभी कोर्सों को करने की न्यूनतम योग्यता दसवीं,12वीं होनी चाहिए तथा विद्यार्र्थी के 40 प्रतिशत अंक होना अनिवार्य हैं। संस्थान में दाखिला पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर मिलेगा। जो विद्यार्थी कोर्सों में अपनी रुचि रखते हैं। वह विद्यार्थी जल्द से जल्द दाखिला ले सकते हैं। दाखिला मात्र सीमित समय तथा सीमित सीटों पर अधारित है। संस्थान में कोर्स के माध्यम से शिक्षा ग्रहण कर चुके विद्यार्थी आज अपने पांव पर खड़े हैं। रोजगार, स्वरोजगार के बेहतर अवसर प्राप्त कर चुके हैं, जिनमें से कुछ एक विद्यार्थी विदेशों की नामी कंपनियों में सेवाएं दे रहे हैं। एक छात्राएं अपना स्वरोजगार चलाकर और लड़कियों के लिए भी प्ररेणा बनी हुई हैं। संस्थान का भी यही उद्देश्य रहता है कि संस्थान में कोर्स कर रहे सभी विद्यार्थियों को उच्च स्तर शिक्षा मुहैया करवाई जा सके, ताकि रोजगार केक्षेत्र में वह अच्छा नाम कमा सकें।