इन्नरव्हील ने दी आर्थिक सहायता

ऊना —इन्नरव्हील क्लब प्रधान सुमन पुरी की अध्यक्षता में सदस्यों ने एलजेएन हिमोत्कर्ष कन्या कालेज कोटला खुर्द में नवनिर्मित छात्रावास की डारमेटरी में बेड, फर्नीचर और बिस्तर के तीन यूनिट के लिए 15000 रुपए का योगदान दिया है। उक्त, राशि कालेज प्रबंधन के आजीवन अध्यक्ष कंवर हरि सिंह को भेंट की गई। इस मौके पर इन्नरव्हील क्लब की सदस्यों जतिंद्र कौर, मीरा मेहता, तेजिंद्र कौर, रमा कंवर भी उपस्थित रही। कंवर हरि सिंह ने इसे इन्नरव्हील की बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ के लिए प्रतिवद्ता का प्रेरक प्रसंग बताया। उन्होंने बताया कि नए निर्मित भवन में अब 15 और छात्राओं को छात्रावास में स्थान मिल सकेगा। इससे पूर्व 20 लड़कियां छात्रावास में रह रही थी, जिन सब को फ्री बेड बिस्तर आवास एवं भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है, अब कुल 35 जरूरतमंद निर्धन छात्राओं को अध्ययन का सुअवसर मिलेगा। उन्होंने बताया कि नए कक्ष हेतु 15 छात्राओं के लिए बेड और फर्नीचर की आवश्यकता है, प्रत्येक यूनिट पर 5000 रुपए का खर्च होगा। अभी तक 60 बेडों के लिए 30 हजार दान में आ चुके है। कंवर हरि सिंह ने कहा कि कालेज की तमाम छात्राओं से ट्यूशन फीस नहीं ली जाती। केवल कुछ सांकेतिक शुल्क ही ही देने पड़ते है। कालेज विगत 15 सालों से कम्युनिटी सहभागिता से ही चल रहा है और बेहतरीन इन्फ्रास्ट्रक्चर में गुणवत्तापूर्ण उच्च शिक्षा लगभग फ्री बराबर प्रदान कर रहा है।