उद्योग में आग, 50 लाख राख

By: Jun 2nd, 2018 12:20 am

झाड़माजरी में एस्टीम इंडस्ट्रीज में शार्ट सर्किट से भड़की लपटें

बीबीएन—बरोटीवाला के तहत झाड़माजरी स्थित मेडिकल इक्यूपमेंट निर्माता एस्टीम इंडस्ट्रीज में आग से लाखों रुपए की संपत्ति जलकर राख हो गई। आग की इस घटना में रिकार्ड रूम, स्टोर के आलावा कीमती इलेक्ट्रानिक्स पार्ट्स, मशीनरी व रॉ मैटीरियल आग की भेंट चढ़ गया। कंपनी का अधिकतर रिकार्ड जलने के साथ-साथ भवन को भी काफी नुकसान पहुंचा है। इस भीषण अग्निकांड में उद्योग का लगभग 40 से 50 लाख का प्रारंभिक नुकसान हुआ है। जानकारी के मुताबिक शुक्रवार तड़के सवा चार बजे एस्टीम इंडस्ट्रीज के एमडी महेंद्र टंडन को सुरक्षा कर्मी ने फोन पर सूचना दी कि कंपनी के रिकार्ड रूम से धुआं निकल रहा है। कर्मचारियों ने अपने स्तर पर आग पर काबू पाने का भरकस प्रयास किया, लेकिन कामयाब नहीं हो पाए। देखते ही देखते आग ने रौद्र रूप धारण कर लिया। आगजनी की सूचना दमकल विभाग बद्दी को दी। सूचना मिलते ही फायर अफसर देवेंद्र सिंह की अगवाई में दो फायर टेंडर मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य शुरू किया। तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद फायर अफसर देवेंद्र सिंह की अगवाई में लीडिंग फायरमैन राजेश कुमार, फायरमैन भीम सिंह, मनोज कुमार, गृह रक्षक सुरेंद्र सिंह, चालक मदन लाल व विजय कुमार की टीम ने आग पर काबू पाया।

करोड़ों की संपत्ति बचाई

फायर आफिसर देवेंद्र सिंह ने बताया कि आगजनी में कंपनी का रिकार्ड रूम, स्टोर के आलावा कीमती इलेक्ट्रानिक्स पार्ट्स मशीनरी व रॉ मैटीरियल आग की भेंट चढ़ गई। आग शार्ट सर्किट से लगी और उद्योग का बाकी हिस्सा भी आग की चपेट में आ गया। दमकल विभाग की टीम ने तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया और करोड़ों की संपत्ति बचा ली। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी बरोटीवाला बहादुर सिंह ने मौके पर पहुचंकर स्थिति का जायजा लिया।

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App