एक कमरे में चल रहा रोजगार कार्यालय

बिझड़ी  —उपमंडल बड़सर के हजारों युवा रोजगार कार्यालय मैहरे में फैली अव्यवस्थाओं से काफी परेशान हैं। इस कार्यालय में न तो युवाओं के बैठने के लिए उचित प्रबंध है और न ही कर्मचारियों के काम करने के लिए उपयुक्त जगह है। जानकारी के अनुसार उपमंडल बड़सर में रोजगार कार्यालय को लंबा अरसा बीत जाने के बावजूद अपना भवन नसीब नहीं हो पाया है। रोजगार कार्यालय लगभग 25 सालों से एक इकलौते कमरे में चलाया जा रहा है, लेकिन इस कमरे की हालत भी ठीक नहीं है। बरसात में थोड़ी सी बारिश होने पर कार्यालय की छत से पानी टपकने लगता है। रोजगार कार्यालय में पंजीकरण करवाने के लिए काफी संख्या में युवा पहुंचते हैं, लेकिन उन्हें बैठने के लिए पर्याप्त जगह तक नहीं है। कड़ी धूप व बरसात में युवाओं को अपनी बारी का इंतजार करने के लिए बाहर खुले में ही खड़े रहना पड़ता है। हैरानी की बात यह है कि  रोजगार विभाग 25 सालों के लंबे अरसे के बाद भी भवन का निर्माण नहीं कर पाया है। स्थानीय लोगों विनोद कुमार, विपिन कुमार, रवि कुमार, सुरेंद्र कुमार, राजीव कुमार, देशराज, सुरेश कुमार, अमित कुमार, रीना देवी, सविता कुमारी, राकेश कुमार व संजीव शर्मा सहित कई युवाओं का कहना है कि रोजगार कार्यालय का अपना भवन होना जरूरी है। उन्होंने प्रशासन व सरकार से मांग की है कि युवाओं की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए जल्द से जल्द नये रोजगार कार्यालय भवन का निर्माण करवाया जाए। जानकारी के अनुसार रोजगार कार्यालय भवन निर्माण के लिए जमीन न मिलने की बात सामने आ रही है। रोजगार अधिकारियों की तरफ से भवन निर्माण के लिए भूमि उपलब्ध करवाने के बारे में राजस्व विभाग को लिखा भी गया है, लेकिन लंबा अरसा बीत जाने के बाद भी राजस्व विभाग जगह ढूंढने में कामयाब नहीं हो पाया है।