एक माह में हो नाइट ओवर टाइम की अदायगी

शिमला – हिमाचल पथ परिवहन निगम की फिर से मुश्किलें बढ़ सकती है। निगम के  कर्मचारियों में समय पर देय भत्तों की अदायगी न होने से भारी आक्रोश है। एचआरटीसी ड्राईवर यूनियन ने साफ कर दिया है कि मगर एक माह के भीतर नाईट ओवर टाईम भत्ते की अदायगी नहीं होती है तो चालक बसों में ओवर टाईम नहीं लगाएंगे। ड्राईवर यूनियन का आरोप है कि निगम के चालक परिचालकों को बीते 12 माह से नाईट ओवर टाईम भत्ता नहीं दिया जा रहा है। इसके साथ ही कर्मचारियों को 24 प्रतिशत तक डी.ए. की किस्त भी नहीं दी गई है ऐसे में निगम के चालक परिचालक अपनी जेब नाईट खर्च वहन कर रहे हैं। निगम के चालक परिचालकों को नाईट ओवर टाईम के लिए प्रतिदिन 130 रुपए दिया जाता है जबकि कर्मचारियों को कहना है कि वर्तमान समय में उनका रात्री खर्चा बहुत बढ गया है और यह खर्च 150  रुपए से ज्यादा हो गया है। एक वर्ष से अधिक अंतराल से निगम के करीब आठ हजार चालक परिचालक अपनी जेब से ही यह खर्चा वहन कर रहे हैं ऐसे में उन्हें अपनी मासिक पगार से ही इन खर्चों को वहन करना पड रहा है जिससे कर्मचारियों को आर्थिक परेशानियों से गुजरना पड रहा है।

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!