एक हजार प्लेन खरीदेगा भारत

अमरीका से ट्रेड वार खत्म करने को रखा प्रस्ताव

नई दिल्ली— अमरीका के साथ बनी ट्रेड वार की स्थिति के बीच भारत ने संबंधों में सुधार के मकसद से अमरीका से करीब 1000 नागरिक विमान खरीदने का प्रस्ताव रखा है। भारत ने अगले सात से आठ साल के दौरान विमानों की यह खरीद करने की योजना बनाई है। इसके अलावा अमरीका से तेल और गैस की खरीद में भी इजाफा करने की बात की जा रही है। बीते सप्ताह वाणिज्य मंत्री सुरेश प्रभु ने अपने अमेरिकी समकक्ष के साथ मीटिंग में यह बात कही। रविवार को अमरीका के दक्षिण एवं मध्य एशिया मामलों के व्यापारिक प्रतिनिधि मार्क लिंस्कॉट वाणिज्य मंत्रालय के अधिकारियों के साथ दोनों देशों के बीच व्यापार के मोर्चे पर पैदा हुई समस्याओं को लेकर बात करेंगे। भारत की ओर से अमरीका से आयात होने वाली 29 चीजों पर इंपोर्ट ड्यूटी बढ़ाने का फैसला ले लिया गया है। इसके बाद भी भारत यह समझाने का प्रयास कर रहा है कि उसकी ओर से लगाए गए जवाबी टैक्स डब्ल्यूटीओ की ओर से उसे मिले अधिकार का प्रयोग हैं। इस ट्रेड वार की शुरुआत अमरीका ने ही भारत से आयात होने वाले स्टील और एल्युमिनियम पर टैक्स बढ़ाकर की थी। भारत की ओर से अमरीका के समक्ष यह पक्ष रखा जा रहा है कि उसकी ओर से टैक्स की दरें बढ़ाए जाने के जवाब में ही यह फैसला लिया गया है। भारत की ओर से बढ़ाए गए टैक्स की दरें चार अगस्त से प्रभावी होंगी। तब तक के लिए भारत ने अमरीका को एक तरह से आपसी सहमति बनाने का वक्त दिया है। यही नहीं छह जुलाई को वॉशिंगटन में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमन की अपने समकक्षों से मुलाकात होगी। इसमें भी भारत और अमरीका के बीच व्यापारिक मसलों को लेकर जारी तनाव पर चर्चा होगी और सभी मसलों का हल का एक प्रयास किया जाएगा।