एनएसयूआई के होर्डिंग-बैनर फाडे़

सुंदरनगर —कालेज में दाखिले को लेकर युवाओं में मारामारी है। वहीं दूसरी ओर विभिन्न छात्र संगठन भी युवाओं को अपनी ओर रिझाने में जुटे हुए हैं। कहीं-कहीं पर छात्र संगठन युवाओं की मदद के लिए जहां एक ओर हेल्प डेस्क और काउंसिलिंग सेंटर स्थापित करके सहायता कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर दाखिला करवाने से लेकर फीस जमा करवाने तक छात्रों की पूरी मदद करने में विभिन्न छात्र संगठन जुटे हुए हैं। इसी कड़ी के तहत महाराजा लक्ष्मण सेन मेमोरियल कालेज सुंदरनगर में बुधवार को छात्र संगठनों ने कालेज परिसर में लगाए गए बैनर और होर्डिंग्स को हटाकर अपने बैनर और होर्डिंग्स लगाए हैं। एनएसयूआई सुंदरनगर इकाई के अध्यक्ष आशुतोष ठाकुर का कहना है कि कालेज परिसर में उनके होर्डिंग्स और बैनरों को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने फाड़ दिया है और होर्डिंग्स  को हटा दिया है। उन्होंने बताया कि इस संदर्भ में कालेज प्रिंसीपल डाक्टर पवन कुमार जम्वाल से शिकायत की है । एनएसयूआई का कहना है कि अन्य छात्र संगठनों की तर्ज पर उनके छात्र संघ द्वारा भी कालेज में बैनर और होर्डिंग्स लगाए गए थे, लेकिन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ऐसा करके युवाओं को भ्रमित करने का माहौल पैदा कर रही है। वहीं कालेज प्रिंसीपल डाक्टर पवन कुमार  का कहना है कि एनएसयूआई की ओर से शिकायत आई है। दोनों छात्र संगठनों के नेताओं को कार्यालय में तलब करके भविष्य में इस तरह की कार्रवाई अमल में लाने पर कड़ी कार्रवाई को चेताया है। अन्यथा दोनों छात्रों को कॉलेज से बाहर कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया है कि युवाओं का काम कालेज में अपना ध्यान पढ़ाई पर फोकस करना है और युवाओं को भी इसकी ओर प्रेरित करना है।