एसडीएम ने बुलाए प्रिंसीपल नहीं आए

By: Jun 8th, 2018 12:15 am

हमीरपुर – नादौन के गौना करौर स्थित डाइट हमीरपुर का मामला सुलझने के बजाय उलझता ही जा रहा है। आए दिन इस मामले में नया मोड़ आ रहा है। खुफिया एजेंसियों द्वारा जिला प्रशासन को इस विवाद के बारे में अलर्ट करने के बाद दोनों प्रिंसीपल को गुरुवार को एसडीएम नादौन ने तलब किया। दोनों को आमने-सामने बिठाकर उनसे बातचीत की जानी थी। उन्हें 11 बजे एसडीएम के समक्ष पेश होना था, लेकिन पहले वाले प्रिंसीपल एसडीएम के समक्ष पेश नहीं हुए। वह क्यों नहीं आए, इस बारे में तो कोई कुछ बताने को तैयार नहीं है। एसडीएम नादौन दिले राम धीमान ने भी इस संदर्भ में कुछ भी बताने से इनकार कर दिया, क्योंकि यह एक गोपनीय मामला है। सूत्र बताते हैं कि नए प्रिंसीपल 11 बजे एसडीएम के समक्ष पेश हो गए थे। एसडीएम ने उनसे करीब डेढ़ घंटे बातचीत की। उनसे क्या बात हुई, उसकी रिपोर्ट बनाकर सरकार को भेजी जाएगी। करीब अढ़ाई महीने से डाइट में प्र्रिंसीपल की तैनाती को लेकर जंग जारी है। पहले वाले प्रिंसीपल ने ट्रिब्यूनल से स्टे ले रखा है और दूसरे यहां ज्वाइन कर चुके हैं। कर्मचारी समझ नहीं पाते हैं कि किसके आदेश मानें और किसके नहीं। माहौल इतना खराब हो चुका है कि बैठकें तक पुलिस के पहरे में करवानी पड़ रही हैं।

तीन मुलाजिमों को लीगल नोटिस

पहले वाले प्रिंसीपल जगदीश कौशल ने वकील की मार्फत डिप्टी डायरेक्टर एलिमेंटरी, डिप्टी डायरेक्टर हायर सहित डाइट के लेखाकार को हाई कोर्ट के वकील के माध्यम से लीगल नोटिस भेजा है। इसमें सीसीएस रूल्स की अवहेलना का आरोप लगाया गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App