एसडी पब्लिक स्कूल में एनएसएस कैंप शुरू

हमीरपुर — एसडी पब्लिक स्कूल हमीरपुर में शनिवार से सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना कैंप का शुभारंभ किया गया। इस कैंप में बारहवीं कक्षा के स्वयंसेवियों ने भाग लिया। प्रोग्राम अधिकारी प्रदीप चंद चंदेल ने बताया कि सभी छात्र कैंप को लेकर काफी उत्साहित हैं। कैंप के दौरान छात्रों को संगठन में कैसे अपने साथियों के सहयोग के साथ मिलजुल कर कठिन परिस्थितियों का सामना करना है और राष्ट्र के प्रति सेवा भावना को बरकरार रखना है। इसके बारे में प्रायोगिक तौर पर सिखाया जाएगा। स्कूल के प्रधानाचार्य विनोद ठाकुर ने छात्रों को कैंप में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने के लिए शुभकामनाएं दीं। कैंप के मुख्य आयोजक प्रदीप चंद चंदेल का धन्यवाद किया