एससी बस्ती पोंडला में पानी विवाद की जांच करेंगे एसडीएम

 नाहन  —उपायुक्त सिरमौर  ललित जैन ने एसडीएम राजगढ़ को निर्देश दिए है कि पझौता घाटी की ग्राम पंचायत शाया सनौरा के गांव मानवा की हरिजन बस्ती पोंडला जुब्बड़घाटी में रहने वाले अनुसूचित जाति के परिवारों को स्थानीय विवाद के चलते पेश आ रही पेयजल समस्या बारे मौके पर आईपीएच के अधिकारियों के साथ जाकर जांच करें और इस मुददे का समयबद्ध निपटारा किया जाए ताकि इस बस्ती में रहने वाले अनुसूचित जाति परिवारों को पेयजल उपलब्ध हो सके । उपायुक्त बुधवार को यहां अनुसूचित जाति एंव जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत गठित जिला स्तरीय सतर्कता एवं प्रबोधन समिति की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने ने पुलिस विभाग को निर्देश दिए कि अनुसूचित जाति एंव जनजाति से संबधित मामलों की सही रूप से छानबीन करके कानून की उचित धाराऐं लगाई जाए ताकि अनुसूचित जाति एवं जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत उन्हें राहत राशि भी प्रदान की जा सके । उपायुक्त ने जानकारी दी कि वर्ष 2015 से लेकर मई, 2018 तक इस अधिनियम के तहत 49 मामले दर्ज हुए, जिनमें से 26 मामले न्यायालय में लंबित पड़े है । उन्होंने बताया कि गत तीन वर्षों के दौरान 32 पीडि़त व्यक्तियों को 21 लाख की राशि राहत के रूप में उपलब्ध करवाई गई। बैठक में पुलिस उप अधीक्षक बबीता राणा, सहायक जिला न्यायावादी, गैर सरकारी सदस्यों में दीनदयाल वर्मा, राकेश गर्ग, संदीप कुमार शाया सनौरा सहित समिति के अन्य गैर सरकारी सदस्यों ने  भाग लिया।