कमजोरी को बनाएं ताकत  कदम चूमेगी कामयाबी

पांवटा साहिब— एक हादसे में अपनी टांग खोने के बावजूद जिंदादिली की मिसाल बनकर इंडिया बुक ऑफ रिकार्ड्स में नाम दर्ज करवाने वाले अंबाला के पूर्व वायुसेना अधिकारी रघुवीर सिंह को उम्मीद है कि वह जल्द ही एक टांग से गाड़ी चलाने का नया विश्व रिकार्ड बनाएंगे। सोमवार को वह पांवटा साहिब पहुंचे। रघुवीर सिंह ने कहा कि वह एक टांग से 25 हजार किमी वाहन चलाने का रिकार्ड तोड़कर 29 हजार का नया रिकार्ड बनाना चाहते हैं। इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए उनका अभियान जारी है। उनका जगह-जगह यात्रा करने का उद्देश्य, उनकी तरह शरीर का कोई अंग खो चुके लोगों से मिलकर उन्हें जिंदगी को जिंदादिली से जीने का संदेश देना है। उनका कहना है कि यदि आप अपनी कमी को ही ताकत बना लें तो लक्ष्य जरूर हासिल होगा। पावंटा में कुछ वक्त बिताने के बाद वह मित्र चंद्रमोहन ठाकुर के साथ कमरऊ और शिलाई की तरफ निकले। गौर हो कि अपनी एक टांग हादसे में गंवाने के बाद भी रघुवीर गाड़ी चलाते हैं। रघुवीर का जन्म 29 जुलाई, 1955 को अंबाला में हुआ। पिछले दिनों उन्होंने इंडिया बुक ऑफ रिकार्ड्स में भी अपना नाम दर्ज करवाया। उन्होंने बिना कृत्रिम पैर के टोयटा कार को अंबाला से पुणे तक चलाया। उन्होंने कार के सिस्टम को बिना बदले 1744 किमी की दूरी 33 घंटों में पूरी की है।