कम रिजल्ट वालों को नोटिस

स्कूलों पर शिकंजा कसने की तैयारी में एसएसए, लर्निंग आउटकम्स प्लान पर मांगेंगे जवाब

शिमला —प्रदेश में कक्षा पहली से आठवीं तक छात्रों के रिजल्ट का आकलन करने के बाद शिक्षा विभाग व सर्वशिक्षा अभियान कार्रवाई के मूड में है। शिक्षा विभाग के राज्य परियोजना निदेशालय की ओर से कम रिजल्ट वाले स्कूलों को कारण बताओ नोटिस जाएंगे। इसकी तैयारी एसएसए ने शुरू कर दी है। प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय स्कूल प्रबंधन को नोटिस जारी करेंगे। इसके साथ ही प्रबंधन से जवाब मांगा जाएगा कि स्कूलों में छात्रों को किस लर्निंग आउटकम्स प्लान से पढ़ाया गया। जानकारी के अनुसार शिक्षा विभाग ने रिजल्ट आकलन की रिपोर्ट शिक्षा सचिव को भेजने की पूरी तैयारी कर दी है। एसएसए की ओर से तैयार की गई रिपोर्ट के अनुसार कक्षा पहली से पांचवीं तक ए गे्रड में 34.2 प्रतिशत छात्र, बी गे्रड में 21.6 प्रतिशत, सी गे्रड में 19.9 प्रतिशत, डी गे्रड में 30.3 प्रतिशत, ई गे्रड में 11 प्रतिशत छात्रों को पास किया गया है। छठी से आठवीं तक ए गे्रड में 17.2 प्रतिशत, बी गे्रड में 16.3, सी गे्रड में 19.5, डी गे्रड में 19.9 प्रतिशत वहीं ई गे्रड में 27.1 छात्र आए हैं। इस तरह जहां बोर्ड की परीक्षाओं में भी छात्र पिछले साल के मुकाबले पिछड़े हैं, तो वहीं छोटी कक्षाओं में छात्रों का परिणाम पहले से बेहतर रहा है। एसएसए की ओर से हैरानी जताई जा रही है कि नए लर्निंग आउटकम्स शुरू करने के बाद भी छात्र ई गे्रड में कैसे पास हुए। विभाग द्वारा अंदेशा जताया जा रहा है कि जिन स्कूलों में छात्र ई और डी गे्रड में पास हुए हैं, उन स्कूलों में शिक्षकों ने लर्निंग आउटकम्स के तहत छात्रों को नहीं पढ़ाया है। राज्य सरकार के आदेशों के बाद शिक्षा विभाग बोर्ड और दूसरे रिजल्ट की आकलन रिपोर्ट तैयार कर रहे हैं। सरकार के आदेशानुसार ही इस बार शिक्षा विभाग कम रिजल्ट देने स्कूलों पर कड़ी कार्रवाई अमल में लाएंगे।

28 तक भरें पीजी फार्म

शिमला — एचपीयू में पीजी के 28 कोर्सेज के लिए अंतिम प्रवेश परीक्षा गुरुवार को हुई। प्रवेश मैरिट के आधार पर जिन कोर्सेज में प्रवेश छात्रों को मिलना है, वे परीक्षाएं एचपीयू की ओर से करवा दी गई हैं। अब एचपीयू प्रशासन ने मैरिट बेस कोर्सेज के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू कर दी है। 16 कोर्सेज के लिए प्रवेश फार्म एचपीयू की वेबसाइट पर उपलब्ध करवाए गए हैं। प्रवेश फार्म भरने की अंतिम तिथि 15 जून रखी गई है। कोर्सेज में प्रवेश प्रक्रिया सबसिडाइज्ड और नॉन सबसिडाइज्ड सीटों के लिए करवाई जाएगी। प्रवेश करने के लिए सामान्य वर्ग के छात्रों को 500 रूपए और एससी/एसटी छात्रों को 250 रुपए शुल्क अदा करना होगा।

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!