कला संगम बेहतर योगदान पर देगी सम्मान

ददाहू, श्रीरेणुकाजी – प्रदेश कला संगम के 60वें राष्ट्रीय स्तरीय अलंकरण समारोह के अवसर पर देश भर से चुने गए लोगों को समाज सेवा, साहित्य में अमूल्य योगदान, संस्कृति, पत्रकारिता व संगीत जैसी विधाओं में अतुलनीय योगदान के लिए सम्मानित किया जाएगा। संगम के कार्यकारी अध्यक्ष आचार्य ओम प्रकाश राही व महासचिव दिनेश ताष ने बताया कि 28 जून को यह राष्ट्रीय स्तरीय महाअलंकरण समारोह वशिष्ठ आश्रम बायरी में होगा। समारोह के मुख्यातिथि विधानसभा अध्यक्ष डा. राजीव बिंदल होंगे, जबकि जयदेव विद्रोही व हिमवंती मीडिया के एमडी अरविंद गोयल विशेष अतिथि होंगे। इस वर्ष साहित्य समाज सेवा व संगीत के लिए सात लोगों को सम्मानित किया जाएगा। इनमें साहित्य के लिए डा. दिनेश चमोला, हिमाचल संस्कृत अकादमी के सचिव डा. मस्त राम शर्मा, चंद्रकांत पराशर व पत्रकार हितेश शर्मा को डा. परमार पुरस्कार से नवाजा जाएगा। समाज सेवा के लिए ददाहू के शिव प्रसाद शास्त्री, डा. संदीप शर्मा व वीना तलवार को महाराजा राजेंद्र प्रकाश पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। इसके अलावा जोगेंद्र सिंह, हरिकृष्ण मुरारी, सूरत ठाकुर, रविंद्र वर्मा को आचार्य वशिष्ठ पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।