कांगू बाजार में पियक्कड़ों की मौज

लोगों का बाजार से गुजरना मुश्किल, प्रशासन से राहत को लगाई गुहार

कांगू  – कांगू बाजार में सारा दिन पियक्कड़ों का राज हो गया है। सुबह से ही लालपरी  शराबियों के सिर चढ़ बोलना शुरू कर देती है। खुले में मदिरापान करने के बाद खाली बोतलों के ढेर दुकानों के आगे लगा रहे हैं।  बताते चलें कि उपमंडल नादौन के कांगू बाजार लोग खरीददारी के लिए दूर-दूर से आते हैं, लेकिन यहां पर पियक्कड़ों का माहौल  देखकर हर कोई दंग है।यह पियक्कड़ सुबह-सवेरे ही इस कार्य में डट जाते हैं। शाम के वक्त हो यह लोग सारी हदें पार कर रहे हैं। लोगों का बाजार से गुजरना मुश्किल हो गया है। शराबी मंजूरशुदा अहाते में शराब न पीकर रात के समय शहर की बंद दुकानों को ही अहाता बना रहे हैं। ऐसे किस्म के लोगों के मन में किसी भी प्रकार का भय नहीं है। यह लोग बेखौफ होकर ऐसे कार्य को अंजाम दे रे हैं। स्थानीय दुकानदारों कुलदीप, राजेंद्र, विजय, डा. रिखी राम, काकू, रतन चंद ने बताया कि कांगू बाजार से लोग रात के समय निकलने से डर रहे हैं। उनका कहना है कि दो सप्ताह पहले बाजार की दुकानों के बाहर दर्जनों शराब और बीयर की बोलतें मिली हैं। इस संदर्भ में मालग पंचायत प्रधान अश्वनी कटोच ने इसकी शिकायत पुलिस में की थी। इसके चलते पुलिस ने कांगू बाजार का मुआयना किया। दो-चार दिन तो बाजार में शांति रही, लेकिन उसके उपरांत फिरी वैसी ही स्थिति उत्पन्न हो गई। व्यापारियों का कहना है कि बुधवार रात्रि भी कुछ दुकानों के बाहर पियक्कड़ों ने शराब पी और शराब की बोतलों को तोड़ा। उनका कहना है कि बाजार का माहौल इतना बिगड़ चुका है कि रात आठ बजे के बाद बाजार से निकलना खतरे से खाली नहीं है। उन्होंने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि ऐसे शराबी लोगों से निजात दिलाई जाए। इस संदर्भ में थाना प्रभारी नादौन मोहिंद्र परमार ने बताया कि रात के समय कांगू बाजार में गश्त बढ़ाई जाएगी। इस दौरान अगर कोई पकड़ा गया, तो सख्त कार्रवाई अमल में लाकर उसे सबक सिखाया जाएगा, ताकि भविष्य में वह ऐसा गलत काम न करे।