काम न करने वाले ठेकेदारों को नोटिस

 नालागढ़ —नगर परिषद नालागढ़ के अंतर्गत विभिन्न विकास कार्यों के टेंडर हासिल करके काम न शुरू करने वाले ठेकेदारों के खिलाफ शिकंजा कसते हुए परिषद उन्हें नोटिस थमाने जा रही है। नगर परिषद ने शहर के तहत आने वाले नौ वार्डों के अधीन विकास कार्यों के टेंडर लगाकर उन्हें अवार्ड तो कर दिया है, लेकिन कईयों के काम अधर में लटक गए है और कई ठेकेदारों ने काम शुरू ही नहीं किए है। परिषद काम न करने वाले ठेकेदारों को नोटिस जारी कर रही है, ताकि वह अपने काम शीघ्र शुरू कर सकें, अन्यथा काम शुरू न करने की सूरत में परिषद उन पर कार्रवाई करते हुए कार्य अन्य ठेकेदार को दे सकती है। परिषद ने ऐसे ठेकेदारों को सूचीबद्ध करके उन्हें नोटिस जारी करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। परिषद के मुताबिक जो ठेकेदार निश्चित समयावधि के भीतर कार्य शुरू नहीं करते है तो उनके काम सस्पेंड करके अन्य ठेकेदार को काम दे सकती है। जानकारी के अनुसार नालागढ़ शहर में परिषद द्वारा लाखों रुपए के कार्यों के टेंडर अवार्ड किए हुए है, लेकिन इनमें से कई काम शुरू करके अधर में लटके हुए है, जबकि कई काम अभी तक शुरू ही नहीं हो सके है। जो ठेकेदार परिषद द्वारा जारी नोटिस के बावजूद निश्चित अवधि में अपना जवाब नहीं देते और काम भी नहीं करते है तो उनके काम सस्पेंड करके दूसरे को देने से भी गुरेज नहीं करेगी। बता दें कि परिषद ने नगर प्रवेश द्वार के समीप पुराने थाने वाले स्थल पर शॉपिंग कांप्लेक्स का कार्य शुरू करवाया, लेकिन यह काम बीच में लटक गया है। वार्ड-तीन व आठ को जोड़ते हुए झूला पुल का टेंडर अवार्ड किया, लेकिन थोड़ा काम होने के बाद यह काम भी ठप पड़ा है। शहर के पुराने बाजार वाली सड़क को टाइलों से निर्माण करवाने के टेंडर किए गए, लेकिन यह काम शुरू ही नहीं हो सका है। शहर के वार्ड-1 व 7 को जोड़ती हुई फ्रेंडज कालोनी मार्ग के हुए सही ढंग से काम न होने के कारण पार्षदों द्वारा ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है, वहीं कार्य दूसरे ठेकेदार को देने की भी परिषद से मांग की है। इसके अलावा परिषद ने शहर के कई वार्डों में कई विकास कामों के टेंडर तो लगा दिए है, लेकिन या तो इनके काम शुरू करके अधर में लटके हुए है या फिर इनके कार्य शुरू ही नहीं हो सके है, जिस पर परिषद ने ऐसे ठेकेदार पर संज्ञान लेते हुए इन्हें नोटिस जारी करने की कवायद शुरू कर दी है।