कार-बाइक की टक्कर, एक की मौत

बीबीएन —औद्योगिक कस्बे बद्दी के तहत ढेला चौंक के पास तेज रफ्तार कार की चपेट में आने से मोटरसाइकिल चालक की मौत हो गई। पुलिस ने कार चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने का मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है, जबकि मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर उसे परिजनों के हवाले कर दिया है। जानकारी के मुताबिक गुरुवार को ढेला चौंक के पास कार ने पास लेते वक्त एक मोटरसाइकिल को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे मोटरसाइकिल चालक की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस थाना में विजय पाल पुत्र भगवान दास नें बद्दी पुलिस को शिकायत में बताया कि वह ढेला में किराए के कमरे में रहता है। बीते रोज जब यह अपने मोटरसाईकिल पर सवार होकर झमन लाला व गौरी किशन के साथ ढेला चौंक की तरफ जा रहा था तो ढेला चौक के पास ट्रैक्टर के पीछे आ रही एक कार ने पास लेते हुए मोटर साईकिल को टक्कर मार दी। टक्कर लगने से विजय व गौरी किशन गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि झमन लाला की मौके पर ही मौत हो गई।  स्थानीय लोगों ने पुलिस को इस हादसे की इत्लाह दी, जिसके बाद पुलिस ने घटनास्थल का रूख किया और प्रत्यक्षदर्शियों के बयान कलमबद्ध किए। पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया कि यह हादसा कार चालक के तेज रफ्तार व लापरवाही से कार चलाने के कारण हुआ है।  डीएसपी बद्दी खजाना राम ने बताया कि कार चालक की लापरवाही के कारण  एक मोटर साईकिल सवार व्यक्ति की मौत का मामला सामने आया है। थाना बद्दी में कार चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने का मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।