कुठेड़ पावर प्रोजेक्ट का काम जल्द

By: Jun 11th, 2018 12:15 am

चंबा में हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट के लिए औपचारिकताएं पूरी, सीएम से मिले प्रबंधक

शिमला – चंबा जिला में लंबे समय से प्रस्तावित कुठेड़ जल विद्युत परियोजना का काम जल्द शुरू होगा। परियोजना से जुड़ी कई औपचारिकताएं पूरी कर ली गई हैं और प्रोजेक्ट के लिए विभिन्न मंजूरियां भी हासिल हो चुकी हैं। इसके बाद प्रोजेक्ट जल्द सिरे चढ़ाने की कोशिश तेज हो गई है। जानकारी के अनुसार कुठेड़ जल विद्युत परियोजना, जो कि 240 मेगावाट की प्रस्तावित है, के परियोजना प्रबंधक हाल ही में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से मिले हैं। उन्होंने प्रोजेक्ट निर्माण को लेकर सरकार से विस्तृत चर्चा की है और नई ऊर्जा पालिसी में मिली रियायतों की मांग उठाई है। जेएसडब्ल्यू नामक कंपनी इस प्रोजेक्ट का निर्माण करने जा रही है और यह प्रोजेक्ट चंबा में महत्त्वपूर्ण है। इससे यहां स्थानीय स्तर पर बड़ा रोजगार भी जुड़ा है। वैसे भी मंजूरियों के इंतजार में सालों से कई निजी कंपनियों के प्रोजेक्ट फंसे हुए हैं, जिस पर एक बड़ा प्रोजेक्ट अब शुरू होने की उम्मीद है। नई ऊर्जा पालिसी में कुछ संशोधन सरकार ने किए हैं, ताकि यहां निजी कंपनियों को राहत मिल सके, क्योंकि कुठेड़ प्रोजेक्ट इन रियायतों के लागू होने से पहले आबंटित किया जा चुका है। लिहाजा इसे भी रियायतें दी जाएं, इसके लिए परियोजना प्रबंधक मुख्यमंत्री से मिले थे। मुख्यमंत्री ने उन्हें आश्वस्त किया है कि जरूरी सभी रियायतें उन्हें भी दी जाएंगी। वैसे 12 साल तक पावर रॉयल्टी में जो छूट सरकार द्वारा नई पालिसी में दी गई है, वह इस प्रोजेक्ट को भी मिलेगी। इसके अलावा दूसरी रियायतों को लेकर अभी बातचीत चल रही है, जिस पर भी जल्द फैसला होगा। प्रोजेक्ट प्रबंधन ने यहां निर्माण से पूर्व विस्थापित व प्रभावित लोगों के लिए आर एंड आर प्लान तैयार कर लिया है, जो कि सरकारी नियमों के अनुसार है। इसके मुताबिक ही यहां लोगों को मुआवजा व अन्य राहतें प्रदान की जाएंगी।

सीएम भी कर चुके हैं ऐलान

कई साल से हिमाचल में निजी प्रोजेक्ट नहीं लग पा रहे हैं, लेकिन अब कुठेड़ से उम्मीद जगी है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने भी कहा है कि सरकार हाइड्रो पावर विकसित करने के लिए कृतसंकल्प है और निवेशकों को सभी सुविधाएं देंगे। बातचीत के बाद देखना होगा कि जेएसडब्ल्यू कंपनी कब तक इसे सिरे चढ़ाती है। इनके पास किन्नौर में बसपा परियोजना भी है, जिसमें सफलतापूर्वक उत्पादन हो रहा है।

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App