खो-खो में एसवीएम का दबदबा

घुमारवीं —घूमारवीं उपमंडल के तहत सरस्वती विद्या मंदिर भटेड़ में एकदिवसीय जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें जिला भर के छह स्कूलों के करीव 260 बच्चों ने भाग लिया। कार्यक्रम में घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र के विधायक राजेंद्र गर्ग ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। उन्होंने प्रतिभागी बच्चों व उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आज शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ने की होड़ लगी है। सरकार भी बेहतर व गुणात्मक शिक्षा उपलब्ध करवाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। प्रदेश के दूरदराज के क्षेत्रों में भी अध्यापकों की संख्या बढ़ाई गई है। राजेंद्र गर्ग ने कहा कि आज प्रदेश ही नहीं बल्कि देश भर में विद्या भारती बेहतर शिक्षा के साथ-साथ बेहतर संस्कार भी उपलब्ध करवा रही है। सरस्वती विद्या मंदिरों में अनुसाशनात्मक जीवन जीवन जीने की प्रेरणा दी जाती है। उन्होंने कहा कि आज बड़ी खुशी होती है, जब सरस्वती विद्या मंदिरों से पढ़ाई कर चुके विद्यार्थी देश के अहम पदों पर आसीन होकर सेवाएं दे रहे हैं। आज विद्या भारती पूरे विश्व का सबसे बड़ा निजी शिक्षा संस्थान बनकर उभरा है, यह बहुत ही गर्व की बात है। आने वाले वक्त में हर जगह प्रतियोगिता का सामना करना पड़ेगा। इसके लिए कड़ी मेहनत और लगन से पढ़ाई करने की जरूरत है। इस दौरान खेलों में विजेता रहने वाले छात्र छात्राओं को भी पुरस्कृत किया गया। खो-खो प्रतियोगिता शिशु वर्ग में सरस्वती विद्या मंदिर भटेड़ विजेता रहा, जबकि बाल वर्ग में भी भटेड़ स्कूल ने कब्जा किया। बेहतर प्रदर्शन करते हुए भटेड़ स्कूल की तरुण वर्ग की छात्राओं ने खो-खो प्रतियोगिता अपने नाम की। इसके अलावा कबड्डी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर एसवीएम स्वारघाट व द्वितीय स्थान पर एसवीएम भराड़ी स्कूल रहा। इस मौके पर विधायक राजेंद्र गर्ग ने सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए 11 हजार रुपए की राशि दी।   इस अवसर पर स्थानीय पंचायत के प्रधान कुलतार सिंह पटियाल, विद्या भारती के जिलाध्यक्ष धर्म सिंह, प्रबंधन कमेटी अध्यक्ष नंद लाल, स्कूल प्रधानाचार्य योगराज, पडयालग पंचायत के उपप्रधान राजेश कुमार, गतवाड़ पंचायत के उपप्रधान नवल बजाज, अमरनाथ, दलेल सिंह व भगत राम आदि उपस्थित रहे।