गांधीगिरी से होगा नशे का खात्मा

 बिलासपुर —समाज में नशे के प्रति जागरूकता पैदा करने के लिए अब पुलिस गांधीगिरी का सहारा लेगी। जनजागरण अभियान शुरू कर समाज में फैली इस कुरीति की वजह से बर्बाद हो रहे युवा पीढ़ी के भविष्य को बचाने के लिए बिलासपुर पुलिस जल्द ही बड़े स्तर पर जंग शुरू करेगी। इस बाबत कार्ययोजना तैयार की जा रही है। न केवल सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में नशे के खिलाफ अलख जगाई जाएगी, बल्कि नशे से होने वाले नुकसान पर आधारित पेंटिंग्स, स्लोगन, निबंध लेखन और हॉफ मैराथन प्रतियोगिताओं का आयोजन कर अव्वल होनहारों को पुरस्कार राशि से भी सम्मानित किया जाएगा। नशे के प्रति जन-जन को जागरूक करने के मकसद से पुलिस यह पहल करने जा रही है। पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार ने खबर की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि आज के दौर में नशा एक ऐसा जहर है जो युवा पीढ़ी को धीरे-धीरे गर्त की ओर धकेल रहा है। पिछले साल जिला में एनडीपीएस एक्ट के तहत 36 केस दर्ज किए गए थे, लेकिन इस साल अब तक 65 केस रजिस्टर हो चुके हैं। इससे जाहिर है कि नशे का कारोबार खूब फल फूल रहा है, जिस पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस ने भी बड़े स्तर पर अभियान शुरू कर रखा है। अभियान के तहत नाकाबंदी के दौरान दर्जनों मामले दर्ज किए गए हैं। उन्होंने बताया कि दिन-रात एनएच पर ही नहीं, बल्कि ग्रामीण इलाकों में चप्पे-चप्पे पर पुलिस की पैनी नजर है। उन्होंने बताया कि युवा पीढ़ी के भविष्य को बचाने के लिए समाज में जागरूकता फैलाने की दिशा में भी पुलिस कदम बढ़ाएगी, जिसके तहत बड़े स्तर पर जनजागरण अभियान का शुभारंभ किया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक के अनुसार गांव-गांव ही नहीं, बल्कि शहर शहर को कवर कर नशे के खिलाफ जंग छेड़ी जाएगी। स्कूलों में अभियान चलाकर बच्चों को नशे के प्रति जागरूक किया जाएगा और नशे से होने वाले नुकसान पर आधारित प्रतियोगिताओं का आयोजन कर अव्वल रहने वाले बच्चों को पुरस्कृत भी किया जाएगा। यही नहीं, नशे के खिलाफ हॉफ मैराथन के आयोजन की भी तैयारी है। उन्होंने बताया कि पुलिस समाजसेवी संस्थाओं के साथ ही पंचायतों और प्रबुद्धवर्ग का सहयोग लेकर नशे के सौदागरों का पर्दाफाश करेगी ।