गिरावट से उबरा बाजार

मुंबई— वैश्विक स्तर से मिले सकारात्मक संकेतों के साथ ही घरेलू स्तर पर दिग्गज कंपनियों में हुई लिवाली के बल पर बीएसई का सेंसेक्स 257 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 81 अंक चढ़ कर बंद हुआ।  बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 257.21 अंक चढ़कर 35689.60 अंक पर और एनएसई का निफ्टी 80.75 अंक उछलकर 10821.85 अंक पर रहा। दिग्गज कंपनियों की तुलना में छोटी और मझौली कंपनियों में लिवाली कुछ सुस्त रही जिससे बीएसई का मिडकैप 0.46 प्रतिशत चढ़कर 15839.61 अंक पर और स्मॉलकैप 0.07 प्रतिशत बढ़कर 16539.84 अंक पर रहा। बीएसई का सेंसेक्स सुबह में एशियाई बाजार विशेषकर जापान के निक्की से मिले नकारात्मक संकेत से मामूली गिरावट लेकर 35428.42 अंक पर खुला और बिकवाली के दबाव में यह 35344.49 अंक के निचले स्तर तक फिसला। इसी दौरान अन्य प्रमुख एशियाई बाजारों से मिले तेजी के संकेत और यूरोपीय बाजारों के बढ़त के साथ खुलने के बल पर शुरू हुई लिवाली के दम पर सेंसेक्स 35741.26 अंक के उच्चतम स्तर तक चढ़ा। अंत में यह पिछले दिवस के 35432.39 अंक की तुलना में 257.21 अंक की बढ़त लेकर 35689.60 अंक पर रहा। वैश्विक स्तर पर जापान के निक्की के 0.78 प्रतिशत फिसलने को छोड़कर अधिकांश प्रमुख शेयर बाजार तेजी में रहे।