चकौताधारकों की हर समस्या का समाधान

सोलन —लघु किसान कल्याण एकता हिमाचल प्रदेश अध्यक्ष दलीप सिंह की अध्यक्षता में उच्च प्रतिनिधि मंडल मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से मुख्यमंत्री कार्यालय में मिला। लघु किसान कल्याण एकता लंबे अरसे से सभी चकौताधारकों को भूमि का मालिकाना हक दिलाने के लिए संघर्ष कर रही है। प्रदेश महासचिव रॉबट ने बताया कि मुख्यमंत्री को चकौताधारकों की आ रही समस्या का पांच पन्नों की प्रतिलिपि ज्ञापन सौंपा। इसमें पिछली सरकार द्वारा दिया गया मालिकाना हक, परंतु उस पर दी गई शर्तें तोड़-मरोड़ कर दी गई है व रह गई त्रुटियों को पूरी तरह से दुरुस्त करने के लिए कहा गया, ताकि हिमाचल प्रदेश की हर जिला की इकाइयों में अलग-अलग तरह की शर्तें तोड़-मरोड़ कर दी गई हैं। पिछली सरकार द्वारा आश्वासन दिया गया था कि 20 बीघा भूमि प्रथम चरण बिना कोई शर्त व चकौता राशि कम करने और पूर्ण रूप से सभी चकौताधारकों को भूमि कहा मालिक बनाया जाए। लंबे समय से सभी चकौताधारकों के साथ अन्याय हो रहा है। मुख्यमंत्री ने लघु किसान कल्याण एकता के उच्च पदाधिकारियों को आश्वासन दिया कि चकौताधाराकों की समस्या को जल्द ही दुरुस्त किया जाएगा। सभी चकौताधारकों के कार्यों को जल्द पूरा करने के लिए राजस्व विभाग को भी दिशा-निर्देश जारी किए जाएंगे। लघु किसान कल्याण एकता के उच्च प्रतिनिधि मंडल लंबे समय से मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से आशा लगाए हुए है कि सभी चकौताधारकों का भूमि मालिकाना हक मिले जिस भूमि पर काफी समय से अपने परिवार को पालन-पोषण कर रहे हैं। सोलन जिला अध्यक्ष कांति प्रकाश, शिमला ग्रामीण अध्यक्ष राजेंद्र कश्यप, ममलीग उपइकाई उपाध्यक्ष बिमला देवी व सौरभ कुमार व अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।