छोटा ही हो, पर अपना घर हो

ऊना – देश, दुनिया जिस व्यक्तित्व को सुनने को लेकर आतुर रहती है। यदि उससे सीधी बात करने या फिर सुनने का मौका मिल जाए तो यह हर किसी के लिए किसी सपने से कम नहीं होगा। केंद्र सरकार की महत्त्वाकांक्षी योजनाओं को लेकर प्रधानमंत्री अकसर वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से फीडबैक लेते हैं। इस बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ऊना जिला के प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लाभार्थियों से भी रू-ब-रू हुए। जिला के तहत जहां ग्रामीण क्षेत्र से 15 लाभार्थी (हर विकास खंड से तीन लाभार्थी) और शहरी क्षेत्र से 23 लाभार्थी वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रू-ब-रू हुए और प्रधानमंत्री का संदेश सुना।

ग्रामीण क्षेत्र से इन्होंने की बात

ऊना ब्लाक के तहत सुरेश कुमारी, मीरा देवी, स्वर्णी देवी, अंब ब्लॉक के तहत सुनीता देवी, सत्या देवी, निर्मला देवी, बंगाणा ब्लॉक के तहत शबो कुमारी बीबी, मोहन लाल, गुरु प्यारी, गगरेट ब्लॅक के तहत शामदीन बीबी, अल्फ बीबी, बीना देवी, हरोली ब्लॉक के तहत कौशल्या देवी, आशा देवी, गुरदयाल।

शहरी क्षेत्र के लाभार्थी

नगर परिषद ऊना के वार्ड नंबर-2 से पुष्पा , वार्ड नंबर-10 से त्रिशला देवी, वार्ड नंबर-8 राजकुमारी, वार्ड नंबर-7 से नसीब चंद, वार्ड नंबर-10 से सत्तनाम कौर, वार्ड नंबर-1 ऊना से शीला देवी, वार्ड नंबर-2 मोहल्ला गुरूसर से जोगिंद्र सिंह, वार्ड नंबर-7 से सुमन देवी, वार्ड नंबर-7 ऊना से सुरजीत कौर, वार्ड नंबर- 7 से शीला देवी पत्नी पत्नी मेहर चंद, वार्ड नंबर-10 से गुरमेल सिंह , वार्ड नंबर-4 से संजीव कुमार, वार्ड नंबर-4 से बिमला देवी, वार्ड नंबर-8 से कुंदन लाल पुत्र अनंत राम,  वार्ड नंबर-9 से रछपाल सिंह पुत्र मंगत राम, वार्ड नंबर-11से संजीव कुमार पुत्र चरनदास, वार्ड नंबर-10 से सुषमा पत्नी जगतराम, वार्ड नंबर-10 से संजीव कुमार, वार्ड नंबर-1 से हरिओम, गलुआ ऊना से जोगिंद्र सिंह , वार्ड नंबर-10 ऊना से संजीव कुमार, वार्ड नंबर-10 ऊना से मंजीत कुमार पुत्र कर्मचंद।

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!