जख्मी छात्रों ने बताया कैसे हुआ हादसा

 मंडी —धर्मपुर उपमंडल के तहत आने वाले गरली गांव के पास गुरुवार को स्कूल वैन दुर्घटना में घायल छात्र अरमान ने गुरुवार रात को हादसे की वजह खुद अपनी जुवां से परिवहन मंत्री को बताई। परिवहन मंत्री गोविंद ठाकुर गुरुवार रात को ही मंडी अस्पताल पहुंच गए थे और उन्होंने हर घायल बच्चे के पास जाकर सबका हाल चाल पूछा। परिवहन मंत्री ने घायलों के बयान भी खुद अपनी डायरी में लिखे। इस दौरान उन्होंने परिजनों से भी बात की। परिवहन मंत्री घायल चालक से भी मिले और उसकी मां से उसका हाल चाल पूछा। वहीं हादसे में घायल छात्र अरमान ने परिवहन मंत्री को बताया कि वह वैन में फ्रंट सीट पर बैठा हुआ था और उसके साथ दो छोटे-छोटे बच्चे भी बैठे हुए थे। परीक्षा समाप्त होने के बाद सभी बच्चे अपने घरों की तरफ  जा रहे थे और पीछे वाली सीट पर बैठे बच्चे शोर कर रहे थे। चालक बार-बार उनकी तरफ  देख रहा था। अरमान ने चालक को सड़क पर ध्यान केंद्रित करने को भी कहा, लेकिन उतने में वैन खाई में जा गिरी। घायल छात्र अरमान ने बताया कि स्कूल वैन को कोई और अंकल चलाते हैं और उन्हें टांग पर फ ोड़ा होने के कारण एक सप्ताह से वह अपने बेटे को भेज रहे थे। वहीं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने इस अवसर पर कहा कि इस मामले की जांच की जा रही है और जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ  कार्रवाई की जाएगी।

पेड़ न होता तो जाती कई जानें

स्कूल वैन के 300 फुट से अधिक गहरे नाले में गिरने के बाद भी ग्यारह बच्चों के बच जाने को लोग किसी चमत्कार से कम नहीं मान रहे हैं। बताया जा रहा है कि वैन खाई में गिरने से पहले एक पेड़ से टकराई थी और इसके बाद एक पलटा खाने के बाद दोबारा नीचे दूसरे पेड़ से टकराई, जिससे उसके गिरने की गति कम हो गई और बच्चे बच गए।