जल्द सड़कों पर दौड़ेंगी नीली बसें

मसला सुलझा, एचआरटीसी का 325 गाडि़यों को रूटों पर चलाने का प्रयास

ऊना— प्रदेश में एचआरटीसी की वर्कशॉप में धूल फांक रही जेएनयूआरएम (लो फ्लोर) बसें जल्द ही सड़कों पर दौड़ती नजर आएंगी। सरकार द्वारा इन बसों पर हाई कोर्ट में चल रहे मसले को सुलझा लिया गया है। इसके चलते अब सरकार द्वारा एचआरटीसी की इन बसों को रूट पर चलाने के लिए सरकार द्वारा कवायद शुरू कर दी गई है। शुक्रवार को परिवहन मंत्री गोविंद ठाकुर ने ऊना बस अड्डे का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि ऊना बस अड्डा अक्तूबर माह तक बनकर तैयार हो जाएगा। आम लोगों को जल्द ही इस अड्डे की सुविधा मिलना शुरू जाएगी। सरकार द्वारा बस अड्डे के निर्माण कार्य को लेकर प्राथमिकता प्रदान की गई है। एचआरटीसी की ओर से लोगों को बेहतर सुविधा प्रदान की जा रही है। बंद पड़े कई रूटों को बहाल किया जा रहा है, ताकि आम जनता को इसका लाभ मिल सके।  परिवहन विभाग में जेएनयूआरएम की 325 बसों के मामले को प्रदेश उच्च न्यायालय में सुलझा लिया है। जल्द ही इन बसों की सुविधा भी आम लोगों को मिलनी शुरू हो जाएगी। इस मौके पर भाजपा अध्यक्ष सत्तपाल सत्ती, जिलाध्यक्ष बलवीर बग्गा, आरएम संजीव विष्ट, आरटीओ एमएल धीमान, डीएफओ यशुदीप सिंह, नीरज जैतक राजकुमार पठानिया, खामोश जैतक सहित अन्य मौजूद रहे।

दुर्घटना की जांच के आदेश

शिमला — प्रदेश सरकार राज्य में यात्रियों की सुरक्षा को लेकर संवेदनशील है और इस दिशा में किसी भी तरह का समझौता नहीं किया जा सकता। परिवहन मंत्री गोविन्द सिंह  ने शुक्रवार को जारी एक प्रेस वक्तव्य में कहा कि बीते दिनों नालागढ़-स्वारघाट उच्च मार्ग-105 में रिया गांव के समीप हरियाणा की निजी बस नंबर एचआर-11-2830 के दुर्घटनाग्रस्त होने पर कहा कि यह बस टायरों इत्यादि में आग लगने के कारण दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। बस में सवार सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया था तथा जान.माल का कोई नुकसान नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि इस दुर्घटना की जांच के आदेश दे दिए गए हैं।