जेपी नड्डा को धूमल ने दिया लाइक

पहले ब्रेकफास्ट, फिर मंच पर एक साथ पहुंचे दोनों दिग्गजों के बीच दूर हुई खटास

हमीरपुर— केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा हिमाचल के भाजपा जगत में अपना प्रकाश छोड़ते हुए नजर आ रहे हैं। इस बार के हिमाचल दौरे के दौरान वह एक बड़े रणनीतिकार के रूप में उभरे हैं। उनके कार्यक्रमों को देखकर भी लगने लगा है कि प्रदेश के लोग भी यह मानने लगे हैं कि हिमाचल में होने वाले अगले चुनाव की जो रणनीति रहेगी, नड्डा उसके रणनीतिकार होंगे। यही वजह है कि  एक बहुत बड़ा चेंज हिमाचल भाजपा में देखने को मिल रहा है। नड्डा की  मौजूदगी में सारी भाजपा एक साथ नजर आ रही है। उनकी मौजूदगी में कोई किसी पर तंज नहीं कसता, बल्कि सब एक दूसरे की तारीफों के पुल बांधते हुए नजर आते हैं। कांगड़ा दौरे के दौरान उनका शांता के घर जाना और शनिवार को सुबह पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल का उन्हें ब्रेकफास्ट पर बुलाना और उनका एक साथ जनसभा  स्थल पर पहुंचना बहुत कुछ कहता है। बीते समय में जो भी बातें रहीं हों, लेकिन आज हर कोई नड्डा के साथ कदम  से कदम मिलता हुआ नजर आ रहा है। श्री धूमल ने भी एक तरह से नड्डा को बड़ा सियासी लाइक दिया है। चूंकि पूर्व में सियासी तौर पर नड्डा और धूमल परिवार में सब कुछ सामान्य नहीं रहा है। ऐसे में दोनों का साथ आना काफी कुछ बयां कर गया। सियासी जानकार मानते हैं कि कई कभी नड्डा से दूरी बनाए रखने वाले कई भाजपाई अब उनके करीब रहने में अपनी भलाई देख रहे हैं।  दूसरी ओर हमीरपुर में मेडिकल कालेज के शिलान्यास के दौरान बातों ही बातों में नड्डा ने जनता से जिस बटन को दबाने की बात कही है वह कोई ओर नहीं लोकसभा चुनावों का बटन है। उनका यह कहना कि हमीरपुर के विधायक की सब मांगों को उस वक्त पूरा करूंगा, जब मेडिकल कालेज का उद्घाटन करने आऊंगा, उनके भविष्य की रणनीति को दिखाता है। बहरहाल नड्डा की इस जनसभा को लोकसभा चुनावों के आगाज के रूप में भी देखा जा रहा है।