टीएमसी पर खर्च होंगे 47 करोड़

 कांगड़ा —रोगी कल्याण समिति टांडा इस साल मरीजों के इलाज व अन्य सुविधाएं जुटाने के लिए 47 करोड़ रुपए खर्च करेगी, जबकि 37 करोड़ रुपए की अनुमानित आय का लक्ष्य भी रखा गया है। स्वास्थ्य मंत्री विपिन सिंह परमार की अध्यक्षता में यहां आयोजित बैठक में किसी भी तरह के यूजर चार्जेस न बढ़ाने का का फैसला लिया गया है। स्वास्थ्य मंत्री विपिन सिंह परमार ने बताया कि पिछले साल टांडा अस्पताल की आय 34 करोड़ रुपए थी, जबकि 24 करोड़ रुपए खर्च किया गया। उन्होंने बताया कि इस साल बजट में 9.5 करोड़ रुपए का प्रावधान मुफ्त दवाइयां और टेस्टों के लिए किया गया है। स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि यहां मरीजों के तीमारदारों के लिए बनाई जा रही सराय के टेंडर की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और कार्य भी चालू कर दिया गया है। उन्होंने रोगी कल्याण समिति में रखे गए कर्मचारियों का मानदेय बढ़ाए जाने की बात भी कही तथा सरकार की अनुमति पर उन्हें नियमित करने का भी भरोसा दिलाया। बजट में मरीजों के बिस्तरों चदरों एवं गद्दों के रखरखाव स्ट्रेचर ट्राली,  व्हीलचेयर ठीक करवाने के लिए 85 लाख रुपए का प्रावधान किया गया है । मरीजों व उनके तीमारदारों को बैठने की सुविधा के लिए बैंच एवं कैनोपी के लिए दस लाख रुपए का प्रावधान किया गया है। विपिन सिंह ने बताया कि बजट में अस्पताल के रखरखाव के लिए एक करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। अस्पताल परिसर में मरीजों की सुविधा के लिए पांच नई दुकानें बनाने का भी प्रावधान रखा गया है। बायो मेडिकल वेस्ट एक्ट 2016 को लागू करने के लिए पांच लाख रुपए, कंगारू मदर केयर यूनिट के उपकरणों के लिए भी पांच लाख रुपए का प्रावधान बजट में किया गया है।  बैठक में विधायक अरुण मेहरा, टीएमसी के प्राचार्य डा. भानु, चिकित्सा अधीक्षक गुरुदर्शन, कुलदीप, संदीप, अमन, स्वर्णा, विनोद व मुकेश आदि मौजूद रहे।