ट्रक-बाइक भिड़े, रुड़की के युवक की मौत

कंडाघाट —कंडाघाट से पर्यटन नगरी चायल को जाने वाले मार्ग पर सोमवार सुबह ट्रक व बाइक की आपसी टक्कर हो गई, जिसके चलते बाइक चालक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि बाइक पर बैठे उसके दोस्त को मामूली चोटें आई हैं। वहीं पुलिस ने इस मामले में ट्रक सहित उसके चालक को गिरफ्तार कर लिया है व पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। मृतक की पहचान आसिफ उम्र 19 साल निवासी रुड़की उत्तराखंड के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार पर्यटन नगरी की हसिन वादियों को निहारने के लिए रुड़की उत्तराखंड से आए अब्दुल को क्या पता था कि चायल पहुंचने से पहले ही उसका दोस्त आसिफ उसका साथ छोड़ देगा।  जब दोनों सोमवार को करीब साढ़े आठ बजे कंडाघाट से पर्यटन नगरी चायल की ओर बाइक नंबर यूके-17-0524 से जा रहे थे तो जैसे ही उनकी बाइक तुंदल गांव के पास पहुंची तो सामने से पानी के ट्रक के साथ टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक चालक आसिफ की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि बाइक के पिछे बैठा अब्दुल ट्रक के नीचे जाने से बाल-बाल बच गया। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना कंडाघाट पुलिस को दी । सूचना मिलते ही मामले की छानबीन कर रहे एएसआई तेंजिंग नेगी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे व मौके का जायजा लिया व मौके पर ही ट्रक नंबर एचपी-13-ए-409 को अपने कब्जे में ले लिया व ट्रक चालक विकास को गिरफ्तारकर लिया। एएसआई कंडाघाट तेंजिंग नेगी ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सोलन अस्पताल भेज दिया गया है। वहीं इस मामले में ट्रक चालक विकास को गिरफ्तार व ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाईशुरू कर दी है।