ट्रक लुढ़का, तीन की मौत

पांवटा साहिब के बनौर में दर्दनाक हादसा, अस्पताल पहुंचने से पहले तोड़ा दम

पांवटा साहिब— आंजभोज क्षेत्र के राजपुर-नघेता संपर्क सड़क मार्ग पर देर शाम बनौर गांव के लिए राशन ले जा रहे एक ट्रक के गहरी खाई में गिर जाने से तीन युवकों की मौत हो गयी। दुर्घटना की सूचना पर स्थानीय लोगों ने खाई में उतरकर घायल युवकों को बाहर निकाला और 108 एंबुलेंस व निजी वाहन की मदद से उपचार के लिये पांवटा सिविल अस्पताल पंहुचाया जहां चिकित्सक ने तीनो को मृत घोषित कर दिया।  पुलिस मौके पर पहुंच कर दुर्घटना के कारणों की जांच मे जुट गई है। जानकारी के मुताबिक देर शाम राजपुर से डिपो का राशन लेकर एक ट्रक बनौर गांव के लिए निकला। जिसमे धीरज निवासी सुनोग,राहुल  निवासी सुनोग व सुंदर सिंह  निवासी बनौर सवार थे। फिलहाल यह जानकारी नहीं मिल पाई है कि ट्रक कौन चला रहा था। आशंका जताई जा रही कि ट्रक में राशन ज्यादा होगा, जिस कारण चढ़ाई में गाड़ी पीछे की तरफ आकर अपना संतुलन खो बैठी। हालांकि यह जांच का विषय है। उधर घटना की सूचना मिलने के बाद पांवटा में रहने वाले क्षेत्र के लोग सिविल अस्पताल पंहुचे। क्षेत्र के तीन जवान युवकों की मौत के बाद अस्पताल में भी माहौल गमगीन हो गया।  अस्पताल में मौजूद डाक्टर कमाल पाशा ने बताया कि तीनों युवकों की अस्पताल लाने से पहले ही मौत हो गई थी। पुलिस को मामले की सूचना दे दी गई है। वहीं घटना की सूचना मिलते ही पांवटा साहिब के विधायक सुखराम चौधरी भी अस्पताल पंहुचे। प्रशासन की तरफ से कानूनगो और पटवारी भी मौजूद रहे। प्रशासन की तरफ से तीनों युवकों के परिजनो को फौरी राहत के तौर पर 20-20 हजार रुपए प्रदान किए गए। डीएसपी पांवटा साहिब प्रमोद चौहान ने कहा कि  गुरुवार को पोस्टमार्टम किया जाएगा।

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!