ट्रैवल एजेंट ने ठगे 3.91 लाख

शिमला के  युवक ने एयरलाइंस के बुक करवाए थे तीन टिकट 

शिमला— शिमला की एक युवक को एक ट्रैवल एजेंटों के माध्यम से  एयरलाइंस की टिकट बुक करवाना मंहगा पड़ गया। युवक ने दो एजेंटों के माध्यम से विदेश जाने के लिए तीन टिकट  की एवज में कुल 3.91 लाख की राशि चुकाई थी, लेकिन इन एजेंटों यह राशि ऐंठ ली और टिकट बुक नहीं किए। पीडि़त अब पैसे के लिए चक्कर काट रहे हैं। इस ठगी के बारे में खलीणी के एक युवक ने न्यू शिमला थाना में शिकायत दी है। युवक ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि उसने दो मई को एयरलाइंस के तीन टिकट एजेंटों के माध्यम से बुक करवाई थी। ये टिकटें दिल्ली से मेलबॉर्न, दिल्ली से लंदन और लंदन से दिल्ली के लिए करोल बाग दिल्ली के दो एजेटों के माध्यम से करवाई थी। इसके लिए उसने 1.41 लाख और 2.50 लाख रुपए दो अलग अलग किस्तों में चुकाए थे। शिकायकर्ता के द्वारा इसके लिए बाकायदा आनलाइन पैमेंट की गई। लेकिन पैसे जमा करने के बाद जब टिकट नहीं दिए गए तो इन एजेंटों से संपर्क करना शुरू  कर दिया। बताया जा रहा है कि कुछ समय तक ये दोनों एजेंट टाल-मटोल करते रहे और बाद में फोन उठाना ही बंद कर दिया। पहले शिकायतकर्ता ने अपने स्तर पर इस मामले को निपटाने की कोशिश की, लेकिन जब बात नहीं बनी तो पुलिस में शिकायत दे दी। वहीं पुलिस हालांकि मामले की जांच कर रही है लेकिन पुलिस मानना है कि इस तरह की बुकिंग करने से पहले लोगों को यह जांच कर लेना चाहिए कि जो एजेंसी बुकिंग करवा रही हैं, वे संबंधित एयरलाइंस कंपनी द्वारा अधिकृत की गई है है या नहीं। उधऱ पुलिस ने एजेंसी के मालिक की शिकायत पर ठगी का मामला दर्ज कर दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।