डैहर स्कूल में होंगे राज्य स्तरीय सांस्कृतिक काय्रक्रम

 डैहर -राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक आदर्श पाठशाला डैहर में 26 से लेकर 30 अक्तूबर तक राज्य स्तरीय स्कूलों के सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मेजबानी की जाएगी, जिसमें पूरे राज्य के 12 जिलों के छात्र-छात्राएं भाग लेंगे। इस बारे में जानकारी देते हुए प्रधानाचार्य डैहर व जिला स्कूली क्रीड़ा संघ के वरिष्ठ उपप्रधान रमेश कुमार ने बताया कि शुक्रवार को शिमला के राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पोर्टमोर में हिमाचल प्रदेश स्कूली क्रीड़ा संघ के समस्त 12 जिलों के पदाधिकारियों के साथ आगामी स्कूली खेलों के मद्देनजर बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक आदर्श पाठशाला डैहर को छात्र-छात्राओं के राज्य स्तरीय सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मेजबानी करने का सुअवसर प्राप्त हुआ है। राज्य स्तरीय सांस्कृतिक कार्यक्रमोंमें पूरे प्रदेश के 12 जिलों की 12 टीमों के मध्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा, जिसके अंतर्गत छात्र-छात्राएं कंठ गीत, समूह, गीता, लोक नृत्य, एकांकी, भाषण, वाद्य संगीत आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान दो दिन छात्रों और दो दिन छात्राओं की प्रतियोगिताओं एवं कार्यक्रमोंका आयोजन होगा ।