तलाई में चार दिन से बंद स्ट्रीट लाइटें

शाहतलाई —नगर पंचायत तलाई के वार्ड नंबर एक, दो व तीन में लगी स्ट्रीट लाइटें पिछले चार दिनों से बंद पड़ी हुई हैं, जिस कारण वार्ड में आने-जाने वाले राहगीरों को बंद पड़ी स्ट्रीट लाइटों के कारण परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। लेकिन पिछले चार दिनों से बंद स्ट्रीट लाइटों को नगर पंचायत ठीक करवाने में नाकाम रही है जिसको लेकर स्थानीय लोगों में नगर पंचायत की कार्यप्रणाली को लेकर काफी रोष चला हुआ है। आलम यह है कि वार्ड नंबर छह और वार्ड नंबर सात के भी आधे से ज्यादा स्ट्रीट लाइटें पिछले एक सप्ताह से ज्यादा समय से खराब चल रही हैं, लेकिन नगर पंचायत द्वारा उन्हें ठीक करवाने की जहमत नहीं उठाई गई है। उल्लेखनीय है नगर पंचायत द्वारा शहरी विकास विभाग द्वारा सरकार के अनुबंध के अनुसार निजी कंपनियों को स्ट्रीट लाइटें लगवाने के लिए ठेके दे दिए गए थे और कंपनी के ही माध्यम द्वारा शहर में लगी हुई स्ट्रीट लाइट प्वाइंटों को बदलकर नई लाइटें तो लगा दी गई हैं, परंतु इनकी मेंटेनेंस करने के लिए भी कंपनी के साथ ही नगर पंचायत का अनुबंध हुआ है, लेकिन कंपनी के कर्मचारी बिलासपुर बैठते हैं और जिसके चलते अगर किसी भी स्ट्रीट लाइट में खराबी आ जाए तो लोगों को कई दिनों तक इंतजार करना पड़ता है। दूसरे नगर पंचायत द्वारा अनुबंध के आधार पर लगाई गई नई स्ट्रीट लाइट के लिए हर महीने हजारों रुपए की राशि दी जा रही है। दूसरे मेंटेनेंस चार्ज के लिए भी अलग से अनुबंध के आधार पर प्रावधान हुआ है, लेकिन इस व्यवस्था से लोगों को कई दिनों तक खराब पड़ी लाइटों को ठीक होने का इंतजार करना पड़ता है और जिस कारण लोगों को इस समस्या से दो-चार होना पड़ रहा है। ज्ञात रहे वार्ड नंबर छह और सात के कई लाइटें कई दिनों से बंद पड़ी हैं। लोगों के बार-बार आग्रह करने के बावजूद भी उन पर नगर पंचायत द्वारा इन्हें ठीक करने की जहमत नहीं उठाई जा रही है। लाखों रुपए के नए प्वाइंट लगने के बावजूद भी लोगों को अंधेरे में ही रहना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों ने नगर पंचायत से मांग की है कि शीघ्र बंद पड़ी इन स्ट्रीट लाइटों को ठीक करवाया जाए, ताकि लोगों को समस्याओं का सामना न करना पड़े। उधर नगर पंचायत तलाई के अध्यक्ष बलदेव स्याल ने बताया कि शीघ्र ही बंद पड़ी स्ट्रीट लाइटों को ठीक करवाया जाएगा,  जिसके लिए बाकायदा कंपनी के कर्मचारियों को शिकायत दे दी गई है।