दलाईलामा को कैंसर महज अफवाह

तिब्बत की निर्वासित सरकार ने सोशल मीडिया की खबरों को बताया बेबुनियाद

मकलोडगंज— तिब्बती धर्मगुरु दलाईलामा के विदेश दौरे के दौरान बुधवार को उनके विरोधी गुट दोरजे शुगदेन ने  विश्व भर के मीडिया में कई तरह की भ्रातियां फैलाने का प्रयास किया। बुधवार को तिब्बती धर्मगुरु को प्रोस्टेट कैंसर होने की अफवाह विश्व भर में चर्चा का विषय बनी रही। अफवाहों में जिक्र किया गया कि धर्मगुरु विदेश दौरे पर अपना ईलाज करवाने के लिए जाते हैं।  आपको बता दें कि मंगलवार को मीडिया में खबरें आई थीं कि दलाई लामा कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से गुजर रहे हैं और उनका इलाज अमरीका में चल रहा है। तिब्बत की निर्वासित सरकार के प्रवक्ता सोनम डागपो ने कहा कि यह खबर पूरी तरह से गलत है। दलाई लामा की सेहत बिलकुल ठीक है। और उनके सभी कार्याक्रम निर्धारित तिथि के अनुसार ही चल रहे हैं। उन्होंने बताया कि मीडिया में उनकी सेहत को लेकर आ रही सभी खबरें झूठी हैं और उनमें कोई सच्चाई नहीं है। मंगलवार को कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया था कि 14वें दलाई लामा प्रोस्टेट कैंसर से पिडि़त हैं और अमेरिका में पिछले दो वर्षों से उनका इलाज चल रहा है। रिपोर्ट्स ने सूत्रों के हवाले से लिखा था कि उनकी कैंसर की बीमारी अंतिम चरण में पहुंच चुकी है। और चीन की सरकार को भी इस बात की जानकारी है। इसके साथ साथ रिपोर्ट में कहा गया था कि भारत सरकार को पिछले एक वर्ष से दलाई लामा की सेहत के बारे में मालूम है। दलाईलामा के निजी चिकित्सक डा. सितेन दोरजे ने कहा कि धर्मगुरू   इन दिनों विदेश यात्रा पर हैं। उन्होंने धर्मगुरू को प्रोस्टेट  कैंसर को लेकर कुछेक मीडिया रिपोर्ट का पूरी तरह निराधार हैं। निर्वासित तिब्बत सरकार के डिप्टी स्पीकर आचार्य यशी फुंचेक ने कहा कि धर्मगुरु दलाईलामा के बारे में ऐसा प्रचार करने वाले लोगों की निदां करता हूं। दलाईलामा बिलकुल स्वस्थ है

 धर्मगुरु  को गठिया की शिकायत

धर्मगुरु के निजी चिकित्सक डा. सितेन दोरजे ने  बताया है कि  कुछ समय से  धर्मगुरु को गठिया की शिकायत थी, जो कि इस उम्र के हर व्यक्ति को होना आम बात है।   शिकायत इतनी कम थी कि उनके चिक्तिसकों ने आपरेशन के लिए भी मना कर दिया। वर्तमान में दलाईलामा बिलकुल स्वस्थ हैं। कैंसर की खबरे निराधार हैं।

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!