दिल्ली-हिमाचल सीख रहा है एडवेंचर

कुल्लू — जिला कुल्लू में एनवाइके द्वारा रीजनल एडवेंचर कैंप लगाया है। यह कैंप अगले पांच दिन और चलेगा। कैंप के दूसरे दिन शनिवार को कंमाडेंट रीजनल एडवेंचर सेंटर (नार्थ जोन) नेहरू युवा केंद्र कुल्लू डा. लाल सिंह ने प्रतिभागी युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि संकट की स्थिति से निपटने के लिए सर्वप्रथम स्वयं के संरक्षण की व्यवस्था करें, ताकि आप दूसरों की सहायता कर सकें।  प्रतिभागी युवाओं ने टैंट पिचिंग करने के साथ-साथ एडवेंचर कैंप में प्रयोग होने वाले उपकरण की जानकारी मांटेनियर प्रशिक्षक गुरुदेव राणा, विक्की व गोपाल से प्राप्त की। वहीं, डा. डीके सिंह सह प्राध्यापक इलाहाबाद विश्वविद्यालय एवं प्रशिक्षक दल प्रभारी ने भी जानकारी दी। दिल्ली से आए हुए आरती, मनोज, कैलाश व विलाल मोहम्मद तथा हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर से कुलदीप एवं हमीरपुर से राजीव ने कहा कि कुल्लू घाटी की रमनीयता निश्चित रूप से मनमोहक है। उन्होंने साहसिक शिविर में अवसर प्राप्त होने के लिए नेहरू युवा केंद्र संगठन युवा कार्यक्रम व खेल मंत्रालय भारत सरकार का आभार अदा किया और विश्वास व्यक्त किया।