दि मैग्नेट स्कूल में एक्टिविटी डे

संतोषगढ़ —दि मैग्नेट पब्लिक स्कूल हमीरपुर में एक्टीविटी डे मनाया गया। इस दिन विद्यालय में पूरे दिन विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया। बच्चे बिना बैग के स्कूल आए। वे अपने साथ केवल लंच, पानी, फ्रूट्स एवं पेंसिल बाक्स और कलर्स लेकर आए। किंडर गार्डन के बच्चों ने फ्री हैंड चित्रकारी की व अपनी मनपंसद पेंटिंग बनाई तथा उनमें रंग भरे कक्षा छठी से आठ के विभिन्न सदनों के बीच क्रिकेट मैच हुआ। और फाइनल मैच उदयगिरि और नीलगिरि सदन के बीच हुआ, जिसमें नीलगिरि सदन ने 31 के मुकाबले 33 रन बना कर मैच जीता। वहीं, कक्षा नौवीं व दसवीं के बीच क्रिकेट मैच हुआ जिसमें कक्षा दसवीं ने कक्षा नौवीं को 62 रनों का लक्ष्य दिया। कक्षा नवीं ने 65 रन बना कर मैच जीता । कक्षा नौ से 12 के विभिन्न सदनों के  बीच वालीबाल व फुटबाल मैच हुआ। इसमें उदयगिरि सदन ने जीत हासिल की। कक्षा नौवीं से बारहवीं के बीच जूनियर एंव सीनियर का फुटबाल मैच हुआ, जिसमें सीनियर टीम विजयी हुई। कक्षा छठी से आठ के विभिन्न सदनों के बीच सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता हुई, जिसमें बच्चों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। इसमें नीलगिरि सदन ने जीत हासिल की। इसके अलावा विद्यालय के छात्रों को एडिशनल एसएचओ बलदेव सिंह ने  ‘नशा निवारण’ के विषय पर उपयोगी जानकारी दी। विद्यालय के प्रधानाचार्य अरुण चौहान ने बताया कि इस तरह के आयोजन से बच्चों को नया पन मिलता है और वे एंज्वाय करते है तथा उनमें एक नई स्फूर्ति आती है विभिन्न क्रियाकलाप एक साथ विभिन्न स्थानों पर सही प्रकार से आयोजित करने के लिए प्रधानाचार्य अरुण चौहान ने अपने स्टाफ का धन्यवाद किया एवं सभी विजयी छात्रों को बधाई दी।