दीपक जंदेवा ने जमकर नचाया भुंतर

 भुंतर —जिला कुल्लू के भुंतर में आयोजित हो रहे चार दिवसीय मेले के तीसरे दिन हिमाचल, पंजाब और हरियाणा के पहलवानों ने कुश्ती अखाड़े में दमखम दिखाया। देर रात को सांस्कृतिक संध्या में कुल्लवी कलाकार दीपक जंदेवा ने दर्शकों को स्टार नाइट में नचाया। उन्होंने कुल्लवी गीतों के अलावा बालीवुड गीत भी पेश किए। चार दिवसीय मेले के तीसरे दिन की सांस्कृतिक संध्या में विभिन्न स्कूलों के अलावा स्थानीय कलाकारों ने भी रंग जमाया। दो दर्जन म्यूजिक समूहों ने इस दौरान प्रस्तुति दीं। दीपक जंदेवा ने रात दस बजे तक दर्शकों का मनोरजंन किया। होली एंजल्स स्कूल शमशी, शमशी आंगनबाड़ी, चंद्र आभा मैमोरियल स्कूल, नंदनी कुल्लू, बादल, विशाखा,  वैष्णवी कुल्लू, मीनाक्षी मौहल, रोहित भुंतर, धर्मा पीणी, तेजिंद्र भुंतर, ज्ञान शमशी, प्रेम सिंह, खेम राज, चबीला, प्रताप, आदित्य, राजेंद्र, टीएल वर्द्धन, देव ठाकुर, डी पायरेट्स स्टूडियो के अलावा पालमपुर के कशिश म्यूजीकल समूह ने अपनी प्रस्तुति दी और दर्शकों को देर रात तक नचाया। तीसरी सांस्कृतिक संध्या में नगर परिषद कुल्लू के उपाध्यक्ष गोपाल कृष्ण महंत बतौर मुख्यातिथि पहुंचे। मेला समिति के प्रधान कर्ण सिंह ठाकुर, चेयरमैन अजय किशोर और अन्य पार्षदों ने उनका स्वागत किया और कुल्लूवी टोपी, मफलर देकर सम्मानित भी किया। उन्होंने इस मौके पर मेले के सफल आयोजन के प्रयासों के लिए नगर पंचायत की भूमिका को सराहा। मेला समिति के चेयरमैन ने बताया कि दिन का मुख्य आकर्षण यहां हुई कुश्ती प्रतियोगिता रही। इस प्रतियोगिता में करीब दो दर्जन महिला पहलवानों ने भी जोर आजमाइश की तो नन्हें पहलवानों के जलवे भी देखने को मिले। देर शाम तक उक्त प्रतियोगिता जारी रही। प्रतियोगिता का शुभांरभ चेयरमैन अजय किशोर ने किया। प्रधान कर्ण सिंह ठाकुर सहित अन्य पार्षद व विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधि भी इस दौरान मौजूद रहे। चेयरमैन ने बताया कि चार दिवसीय मेले का समापन सोमवार को होगा। इस दौरान यहां पर कबड्डी की प्रतियोगिता करवाई जाएगी। वहीं, वन परिवहन एवं युवा सेवा व खेल मंत्री गोबिंद सिंह ठाकुर मेले का समापन करेंगे और चार दिनों तक आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं व प्रतिभागियों को सम्मानित करेंगे। इसके अलावा अंतिम सांस्कृतिक संध्या में रमन भारती स्टार कलाकार रहेंगे। मेले के तहत रविवार को खरीददारी के लिए भीड़ भी उमड़ी और जमकर कारोबार हुआ। नगर पंचायत प्रधान कर्ण सिंह ठाकुर ने बताया कि मेले के तहत विभिन्न गतिविधियों के अलावा देवी-देवताओं के दरबार में भी भक्त उमड़ रहे हैं।