देवसदन में जुटे हिमाचल-दिल्ली के युवा

कुल्लू —जिला कुल्लू में नेहरू युवा केंद्र संगठन का 178वां रीजनल एडवेंचर शुरू हो गया है। देवसदन कुल्लू में सात दिवसीय एडवेंचर कैंप चलेगा। शिविर का उद्घाटन शुक्रवार को  नेहरू युवा केंद्र संगठन हिमाचल संगठन के राज्य निदेशक सुखदेव सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया। शिविर में दिल्ली और हिमाचल के 50 प्रशिक्षुओं ने भाग लिया है। परंपरानुसार उन्हें कुल्लवी शाल और हिमाचली ताज से सम्मानित करते हुए कैंप कमांडेंट एवं नेहरू युवा केंद्र कुल्लू के जिला युवा समन्वयक डा. लाल सिंह ने कहा कि युवा हमारे देश की रीढ़ हैं, उन्हें एडवेंचर ट्रेनिंग द्वारा सशक्त बनाना ही कैंप आयोजन का मुख्य लक्ष्य है। कार्यक्रम में सहभागिता हमारी और आपकी की टीम ने नशा जागरूकता पर एक प्रभावी नुक्कड़ नाटक पेश किया, जो उपस्थिति पर एक अमिट छाप छोड़ गया। प्रशिक्षुओं को अमुना क्रिश्चियन कालेज इलाहाबाद के सेवामुक्त प्रो.  डीके सिंह, दीप्ति युवा संयोजक, पत्रकार श्याम कुल्लवी, बीडी कुल्लवी, कला सुमन एनजीओ के रमेश चंदेल, मधुर वीणा महिला कल्याण मंडल को सम्मानित किया गया। आरएसी के मुख्य प्रशिक्षक गुरुदेव सिंह राणा ने बड़े दिलकश अदांज से अतिथियों और प्रशिक्षिओं का धन्यवाद किया। कार्यक्रम वंदेमातरम से आरंभ होकर राष्ट्रीय गीत के साथ संपन्न हुआ। अंत में नेहरू युवा केंद्र के लेखा प्रबंधक केवल गिरि महंत ने सभी का धन्यवाद किया।