धर्मांतरण हरगिज मंजूर नहीं होगा

 रामपुर बुशहर —विश्व हिंदू परिषद द्वारा आगामी एक से सात जुलाई तक बजरंग दल शौर्य प्रशिक्षण वर्ग बिलासपुर में आयोजित होगा। इस दौरान दुर्गा वाहिनी युवा बहनों को प्रशिक्षण वर्ग की जानकारी दी जाएगी। वहीं विहिप ने धर्मांतरण पर कड़ी आपति जताई है। शनिवार को विश्व हिंदू परिषद की प्रवास बैठक धार गौरा व निरमंड प्रखंड में जिला अध्यक्ष सुरेश मैहता की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में विशेष रूप से सुरेंद्र ठाकुर बजरंग दल संयोजक और दिवान लक्टू सह मंत्री मौजूद रहे। इस दौरान सुरेश मैहता ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए हिंदू एकीकरण की बात कही। साथ ही देश व क्षेत्र में बढ़ रहे धर्म परिर्वतन पर चिंता व्यक्त की है। बैठक में धर्मांतरण का मुद्दा जोर शोर से गूंजा। उन्होंने इस बारे चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि यदि कोई ऐसा मामला संज्ञान में आता है तो उसके बहिष्कार के लिए विहिप हमेशा तत्पर है। बैठक में विशेष तौर पर विभिन्न धर्मों द्वारा धर्म परिवर्तन के लिए किए जाने वाले कार्यक्रमों व स्थानों का बहिष्कार और मुंहतोड़ जवाब देने की बात कही। जिला अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं को प्रोत्साहित करते हुए विहिप द्वारा किए गए सराहनीय कार्यों से अवगत करवाया। वहीं आगामी एक से सात जुलाई तक बजरंग दल शौर्य प्रशिक्षण वर्ग जो बिलासपुर में हो रहा है, उसमें युवाओं को बढ़-चढ़ कर भाग लेने का आह्वान किया है। साथ ही दुर्गा वाहिनी युवा बहनों के लिए प्रशिक्षण वर्ग की जानकारी दी और इसमें अधिक से अधिक भाग लेने की अपील की है। इस मौके पर हेम राज प्रखंड उपाध्यक्ष रामपुर, जय प्रकाश बजरंग दल संयोजक निरमंड, पिताबंर शर्मा, बहादुर सिंह भंडारी, गोपाल पटियाल, सुरेंद्र बेष्टू, आंचल पटियाल, देव कुमारी, कमला कौशल, टिक्कत बंधू, मोहन सोनी, साक्षी कौशल और मूल राज सहित अन्य मौजूद रहे।