धूम्रपान पर 2500 रुपए जुर्माना

 सुबाथू —जिला सोलन की सुबाथू छावनी को स्वस्थ बनाने के लिए छावनी परिषद ने एक नया कदम उठाया है। गुरुवार को हुई बोर्ड की बैठक में सुबाथू छावनी को शराब मुक्त बनाने की पहल पहले ही छावनी कर चुकी है वहीं छावनी ने अब सुबाथू को धूम्रपान मुक्त बनाने के लिए भी कार्य शुरू कर दिया है। सुबाथू छावनी में सरेआम धूम्रपान करना लोगों को अब महंगा पड़ सकता है। पुलिस प्रसाशन के बाद अब छावनी परिषद ने भी ऐसे लोगों पर अपनी पैनी नजर बनाए रखना शुरू कर दी है। छावनी परिषद के सेनिटरी इंस्पेक्टर प्रिंस कुमार ने बताया कि सुबाथू छावनी में सरेआम धूम्रपान करता हुआ कोई भी व्यक्ति पाया जाता है, तो उसके विरुद्ध छावनी अधिनियम व पुलिस प्रसाशन के सहयोग से उस पर कार्रवाई की जाएगी। सुबाथू के लोग स्वच्छ व स्वस्थ रहंे, इसके लिए छावनी परिषद निरंतर अहम कार्य करता आ रहा है। जानकारी के अनुसार कई बार लोगों को बाजार, बस स्टैंड, रेन शेल्टर व सार्वजानिक स्थानों पर धूम्रपान करते हुए देखा गया है, जो कि छावनी के अधिनिमयों व प्रदेश सरकार की अवहेलना है। ऐसा करने वालों पर अब छावनी परिषद सख्त कार्रवाही करने की तैयारी कर चुकी है। छावनी वार्ड सदस्य मनीष गुप्ता ने लोगों से अपील की है कि अगर व्यक्ति सुबाथू में सरेआम सार्वजनिक स्थानों पर धूम्रपान करता है तो उसकी फोटो खींच कैंट बोर्ड की समाधान ऐप पर तुरंत भेजंे। वहीं छावनी परिषद के सेनिटरी इंस्पेक्टर प्रिंस कुमार ने बताया कि सुबाथू छावनी के सार्वजनिक स्थानों पर धूम्रपान करना सख्त माना है। अगर फिर भी कोई भी व्यक्ति सारेआम धूम्रपान करता हुआ पाया गया तो उसको  2500 रुपए तक का जुर्माना किया जाएगा।