धौलाधार में बड़े-बड़े ग्लेशियरों की तलाश

By: Jun 14th, 2018 12:25 am

हमीरपुर— वाइल्ड लाइफ डिपार्टमेंट केवल वन्य प्राणियों को ही संरक्षण प्रदान नहीं करता, बल्कि वह इंसान के कल के जीवन को लेकर भी फिक्रमंद रहता है। शायद यही वजह है कि आने वाले समय में यह विभाग अपने सेंक्चुरी एरिया में आने वाले ग्लेशियरों की स्थिति का पता लगाने का प्लान तैयार कर रहा है, ताकि भविष्य में आने वाले जलसंकट का पता चल सके। हिमाचल में इसकी शुरुआत हमीरपुर डिवीजन के तहत पड़ते कांगड़ा जिला की धौलाधार सेंक्चुरी से की जाएगी। बता दें कि धौलाधार वाइल्ड लाइफ सेंक्चुरी प्रदेश की दूसरी बड़ी सेंक्चुरी है। इसका दायरा 982 सेक्योर किलोमीटर है। कांगड़ा के अलावा इस सेंक्चुरी का एरिया कुल्लू, मंडी, चंबा और लाहुल-स्पीति को भी टच करता है। वन्य प्राणी विभाग को जो इनपुट मिले हैं उसमें सामने आया है कि इस सेंक्चुरी में वन्य जीवों और बेशकीमती वन संपदा के अलावा काफी संख्या में बड़े-बड़े ग्लेशियर भी हैं। फिलहाल ग्लेशियरों की संख्या का अभी तक किसी को पता नहीं है,लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि यहां के क्लाइमेट के हिसाब से ग्लेशियरों का आंकड़ा बहुत अधिक है। वन्य प्राणी विभाग ग्लेशियरों की संख्या के अलावा इस बात का भी पता लगाएगा कि इनका स्टेटस पहले क्या था और अब क्या है। यानी इनका आकार बढ़ रहा है या पिघलकर सिकुड़ रहा है। अगर यह सिकुड़ रहे हैं तो भविष्य के लिए यह अशुभ संकेत हो सकते हैं, क्योंकि जिस तरह से आज ग्लोबल वार्मिंग के कारण भू-जल स्तर में कमी आ रही है और शहरों में आक्सीजन की कमी महसूस की जा रही है, तो यह आने वाले समय में मानव जाति के लिए बहुत बड़ा खतरा है। धौलाधार वाइल्ड लाइफ सेंक्चुरी में आबादी की बात करें, तो एक गांव बड़ा भंगाल है, जिसमें 500 से हजार के बीच में आबादी है, लेकिन बताते हैं कि ये लोग यहां ज्यादा समय नहीं रुकते क्योंकि साल के लगभग छह महीने तो यहां बर्फ पड़ी रहती है। ऐसे में कुछ ही महीने इस गांव के बिताने के बाद लोग बीड़-बिलिंग आदि इलाकों में बनाए अपने घरों में चले आते हैं।

पुराने रिकार्ड में स्नो लैपर्ड होने की पुष्टि

वाइल्ड लाइफ डिपार्टमेंट का पुराना रिकार्ड कहता है कि धौलाधार सेंक्चुरी में स्नो लैपर्ड यानी बर्फानी तेंदुआ भी था। विभाग को उसके पैरों के निशान मिले थे, जिसमें इस बात की पुष्टि होती है। लेकिन यह रिकार्ड 15 से 20 साल पुराना है। मौजूदा समय में वन्य प्राणी विभाग के पास ऐसा कोई सबूत नहीं है जिसमें इस बात की पुष्टि हो कि इस सेंक्चुरी में स्नो लैपर्ड है।

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App