नाईली में लोगों ने लहराए खाली घड़े

 बंगाणा —कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र के तहत मुच्छाली के गांव नाईली के लोगों ने पेयजल समस्या को लेकर सोमवार को आईपीएच विभाग कार्यालय बंगाणा में खाली घड़ों के साथ प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का कहना है कि गांव में पिछले लंबे समय से पेयजल संकट बना हुआ है। इसके लिए कई बार संबंधित विभाग के अधिकारियों को अवगत करवाया गया, लेकिन अभी तक समस्या का हल नहीं हो पाया है। ग्रामीणों ने विभाग को चेताते हुए दो टूक शब्दों में चेतावनी दी है कि अगर तीन दिन के भीतर गांव में पेयजल समस्या का समाधान नहीं हुआ तो ऊना-हमीरपुर रोड पर धरना-प्रदर्शन किया जाएगा। मुच्छाली ग्राम पंचायत के उपप्रधान मनोज कुमार, वार्ड पंच बलराज शर्मा, राजिंद्र शर्मा, किरण शर्मा, किशोरी लाल, पंकज, संजय शर्मा, रामलोक, किरण कुमारी, सुषमा देवी, रानी देवी, सीमा देवी, भोला देवी, पवना देवी सहित अन्य ने कहा कि गांव नाईली में पिछले लंबे समय से पेयजल समस्या बनी हुई है। समस्या को लेकर कई बार आईपीएच विभाग के उच्चाधिकारियों के साथ-साथ कांगे्रस व भाजपा नेताओं के आगे रोना रोया गया। हालांकि चुनावों के दौरान कांग्रेस व भाजपा के नेताओं ने गांव में पेयजल समस्या दूर करने के वादे भी किए थे, लेकिन चुनाव संपन्न होते ही उक्त वादों पर किसी ने कोई अमल नहीं किया। उन्होंने कहा कि समस्या को लेकर कई बार संबंधित विभाग के समक्ष रखने पर विभाग ने गांव में दो हैंडपंप लगा दिए, लेकिन हैंडपंप भी खराब पड़े हुए हैं। ग्रामीणों का कहना है कि एक तो क्षेत्र में भीष्ण गर्मी पड़ रही है, ऊपर से पेयजल समस्या से उनका बुरा हाल है। इस संबंध में सहायक अभियंता बोधवर्धन गुप्ता ने कहा कि लोगों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध करवाने के लिए विभाग कृतसंकल्परत है। समस्या का समाधान जल्द किया जाएगा।