नारायण दास के घुटनों का किया सफल आपरेशन

ऊना —घुटनों की बीमारी से जूझ रहे नंगल टाउन निवासी नारायण दास अपने पैरों पर चलने की उम्मीद पूरी तरह से छोड़ चुके थे, लेकिन ऊना मुख्यालय पर ऊना-नंगल रोड स्थित ग्लोबल हैल्थ केयर मल्टीस्पेशियलिटी हास्पिटल उनके लिए वरदान साबित हुआ है। यहां पर तैनात डा. पीपी सिंह ने अस्पताल में नारायण दास के घुटनों का सफल आपरेशन किया है। ग्लोबल अस्पताल में आधुनिक तकनीक से घुटनों का इलाज का आपरेशन किया गया है। यहां आपके घुटनों को बिना किसी दर्द और रिस्क के बदला जा सकता है। इतना ही नहीं ग्लोबल हास्पिटल में अन्य राज्यों की अपेक्षा सस्ता इलाज मुहैया करवाया जा रहा है। इस तकनीक से जिस मरीज का इलाज किया जाता है उस मरीज को तीन दिन के अंदर अस्पताल से छुट्टी दे दी जाती है। आधुनिक तकनीक से मरीज को जल्द लाभ मिल रहा है। यह तकनीक लोगों के लिए वरदान साबित हो रही है। ग्लोबल अस्पताल ऊना के डाक्टर डा. पीपी सिंह का कहना है कि अस्पताल में यह पहला आपरेशन हुआ है, जिस भी मरीज का इलाज होगा उसे तीन दिन के अंदर अस्पताल से छुट्टी दे दी जाती है। यह आधुनिक तकनीक है,जिससे मरीज को जल्द लाभ मिल रहा है। इससे पहले, जिस तरीके से घुटने बदले जाते थे, उसमें तीन महीने तक दर्द खत्म नहीं होता था और तीन महीने तक मरीज को आराम करना होता था। उन्होंने कहा कि ऐसी तकनीक सिर्फ बड़े-बड़े शहरों में ही उपलब्ध है।  बता दें कि ऊना मुख्यालय में ऊना-नंगल रोड पर स्थिति ग्लोबल अस्पताल में डा. पीपी सिंह द्वारा नारायण दास को चैकअप के लिए बुलाया। यहां पर उन्होंने मरीज को घुटने बदलने की सलाह दी। बाकायदा डा. पीपी सिंह द्वारा मरीज का आपरेशन किया। आप्रेशन के अगले दिन ही मरीज को उसके पैरों पर खड़ा किया गया। साथ ही चलाया गया।