नाहन सेंट्रल जेल का कैदी मेडिकल कॉलेज नाहन से फरार

 

नाहन- केंद्रीय आदर्श कारागार नाहन से  हत्या का एक आरोपी मंगलवार को फरार हो गया।आरोपी उतर प्रदेश के वाराणसी का रहने वाला है।आरोपी पर वर्ष 2011 में मनाली में हत्या का मामला दर्ज किया गया था।मेडिकल कॉलेज नाहन में उपचाराधीन बंदी लक्ष्मण पटेल के फरार होने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है पुलिस ने जगह-जगह पर नाकेबंदी शुरू कर दी है।बताया जा रहा है कि वाराणसी का रहने वाला आरोपी लक्ष्मण पटेल नाहन सेंट्रल जेल में हत्या के जुर्म में सजा काट रहा था । किसी बीमारी के चलते लक्ष्मण पटेल पिछले कई दिनों से नाहन मेडिकल कॉलेज में उपचाराधीन था जो मंगलवार सुबह पुलिसकर्मियों को चकमा देकर फरार हो गया जिसके बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है।सूचना मिलते ही डीएसपी हैडक्वाटर बबीता राणा की अगुवाई में पुलिस की टीम नाहन मेडिकल कॉलेज पहुंची । पुलिस ने जिला के बॉर्डर एरिया पर नाकाबंदी कर दी है साथ ही शहर के समीप लगते जंगलों में भी कैदी की तलाश शुरू कर दी है DSP बबीता राणा ने बताया कि कैदी सेंट्रल जेल में उम्र कैद की सजा काट रहा था।बबीता राणा डीएसपी हैडक्वाटर ने बताया कि आरोपी लक्ष्मण पटेल के खिलाफ मनाली पुलिस ने 10 अप्रैल2011 को मामला दर्ज किया था । आरोपी2013 से सेंट्रल जेल में सजा काट रहा था। आरोपी की फरारी के बाद उन पुलिसकर्मियों की कार्यप्रणाली पर सवाल जरूर उठ गए जो कैदी की देखरेख के लिए मेडिकल कॉलेज में तैनात किए गए थे।