पंजाब के सरकारी कालेजों में अब ऑनलाइन दाखिले

चंडीगढ़ — पंजाब में उच्च शिक्षा में व्यापक सुधार लाने के लिए अगले शिक्षा सत्र से सभी सरकारी कालेजों में ऑनलाइन दाखिला प्रक्रिया शुरू की जाएगी। हर कालेज को अपनी अकादमिक तथा अन्य गतिविधियों की प्रगति रिपोर्ट माहवार देनी होगी। इस आशय का फैसला उच्च शिक्षा मंत्री रजिया सुलताना की अध्यक्षता में हुई कालेजों के प्रधानाचार्यों की बैठक में लिया गया। उन्होंने प्रधानाचार्यों को कड़ी मेहनत करने तथा शिक्षकों और छात्रों के बीच आपसी विश्वास पैदा करने को कहा, ताकि शिक्षा की प्राचीन परंपरा को कायम रखते हुए छात्र-शिक्षक के रिश्ते को बनाए रखा जाए। शिक्षकों को चाहिए कि वे छात्रों को प्रेरित करने के लिए क्षेत्र की किसी एक महान शख्सियत के बारे में बताएं, जिससे छात्रों में संस्कार परिवर्तन हो और दिग्भ्रमित होने से बचें। छात्रों में आत्मिक भाव तथा सौहार्द की भावना और अपने लक्ष्य की ओर मोटीवेट करने में मददगार साबित होगा। बैठक में विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव एसके संधू, विशेष सचिव एसपी अरोड़ा तथा डीपीआई (कालेज) तथा अन्य अधिकारी मौजूद थे। बैठक में फैसला किया गया कि अगली बैठक में अकादमिक गतिविधियों तथा अगले वर्ष के लिए रूपरेखा की समीक्षा, आनलाइन दाखिले, छात्रों की हाजरी को तकनीकी तौर पर बढ़ाना ,फैकल्टी व एनएएसी सहित अहम मुद्दों पर आदेश दिए गए।