पतलीकूहल स्कूल में जुटे पुराने छात्र

पतलीकूल – गुरुवार को पतलीकूल में तिबेतन चिल्ड्रन विलेज स्कूल ने अपनी 50वीं वर्षगांठ मनाई। यह जनकारी स्कूल प्रबंधक कर्मा ठिल्ले ने दी। उन्होंने ने कहा कि यह स्कूल केंद्रीय बोर्ड से मान्यता प्राप्त है और 1968 में इस स्कूल की नींव रखी गई थी। उन्होंने बताया कि इस साल स्वर्ण जयंती के उपलक्ष्य पर वे सभी छात्र भी समलित हुए, जो वर्षों पहले अध्ययन कर यहां से बाहर चले गए थे। धर्मशाला मुख्यालय से टीसीवी प्रमुख थुपटेंन दोरजे के मुताबिक पतलीकूल विद्यालय का ऐतिहासिक महत्त्व है। लाहुल-स्पीति की सुप्रसिद्ध थंका पेंटर कृष्णा तशी पलमो भी इसी स्कूल से प्रशिक्षण प्राप्त कर निकली हैं, जो न सिर्फ  प्रदेश में बल्कि देश-विदेश में जानी जाने लगी हैं। शारीरिक रूप से भले ही कृष्णा को चुनोतियां हैं, मगर  कृष्णा ने थंका पेंटिंग से सिद्ध कर दिया है कि कोई भी चुनोती दृड़ निश्चय के सामने कुछ नहीं है। उन्होंने पतलीकूल स्कूल और अपने गुरुजनों का आभार व्यक्त किया है। इस मोके पर स्कूल प्रबंधन की ओर से कार्यालय वेलफेयर सचिव तेनजिन नवाए रिंग्जिंग छोंजोम, हिशे छेरिंग, दावा के इलावा पुराने छात्रों की कमेटी में प्रधान नीमा लामो, लेखाकार तोप कयाल,  जनसंपर्क अधिकारी छंपा वांगडें उपस्थित रहे।