पांवटा नप ने लगाए एक करोड़ के टेंडर

पांवटा साहिब  —पांवटा साहिब नगर परिषद क्षेत्र मे विकास कार्य रफ्तार पकड़ रहे हैं। बीते माह करोड़ों रुपए के विकास कार्य शुरू करवाने के बाद अब नप ने फिर से एक करोड़ रुपए से अधिक के विकास कार्यों के टेंडर लगाए हैं। इनमे गुरु गोबिंद सिंह जी पार्क की मरम्मत कार्य सहित बस स्टैंड के पास एमसी कांप्पलेक्स के रिपेयरिंग के टेंडर भी शामिल है। बाकी सभी वार्डों मे नई गलियों के निर्माण सहित नालियों और मरम्मत कार्य सहित सॉकपिट आदि बनाये जाने के कार्य हैं। टेंडर अवार्ड़ करते हुए नप ने ठेकेदारों को स्पष्ट तौर पर कह दिया है कि समयबद्ध कार्य पूरे हो जाने चाहिए वरना नप ठेकेदारों के खिलाफ  कानूनी कार्रवाई भी कर सकती है। जानकारी के मुताबिक गत दिवस हुए कार्यों के टेंडर मे 26 कार्यों के टेंडर अवार्ड़ हुए है। इनमे ज्यादातर कार्य करीब पांच लाख रुपए तक के हैं। इनमे वार्ड नंबर एक से 13 नंबर वार्ड तक गली निर्माण सहित वार्ड़ नंबर-नौ के मद्रासी कोलोनी में शौचालय, सभी वाडऱ्ों मे नालियों पर स्लैब डालने, एमसी कांप्लेक्स के बेसमेंट को सुधारने आदि के कार्य शामिल है। नगर परिषद की अध्यक्ष कृष्णा धीमान औश्र उपाध्यक्ष नवीन शर्मा ने बताया कि इस बार करीब एक करोड़ 15 लाख रुपए तक के विकास कार्यों के टेंडर अवार्ड किए गए हैं। इससे नगर के विकास की रफ्तार तेज होगी। नप के कार्यकारी अधिकारी एसएस नेगी ने कहा कि सभी ठेकेदारों को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि वह कार्य समय पर पूरा करें। और क्वालिटी का विशेष ध्यान रखें। वरना नप कार्रवाई करेगा। इस मौके पर एसडीओ मनोज कुमार, जेई नप ललित गोयल, लेखाकार बारूराम शर्मा सहित ठेकेदार कमलेष पुंडीर, राजेंद्र सिंह, शमशाद अली, निर्मल शर्मा आदि कई ठेकेदार मौजूद रहे।